जहां ED मार रही थी रेड वहां क्यों आ धमकीं ममता बनर्जी कौन सी फाइल अपने साथ ले गईं बंगाल में नया बवाल

ED Raids I-PAC chief Prateek Jain: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी यहां आई-पीएसी प्रमुख प्रतीक जैन के आवास पर तलाश अभियान के दौरान तृणमूल कांग्रेस की हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज और संवेदनशील संगठनात्मक डाटा जब्त करने का प्रयास कर रहे थे. ममता बनर्जी ने जैन के आवास पर हुई छापेमारी को राजनीतिक रूप से प्रेरित और असंवैधानिक बताया.

जहां ED मार रही थी रेड वहां क्यों आ धमकीं ममता बनर्जी कौन सी फाइल अपने साथ ले गईं बंगाल में नया बवाल