कर्नाटक में बड़ा हादसा नाले में गिरी गाड़ी 7 मजदूरों की मौके पर मौत 3 घायल

Karnataka accident: कर्नाटक के बेलगावी में रविवार सुबह मजदूरों को ले जा रही एक गाड़ी नाले में गिर गई. इसमें 7 की मौके पर ही मौत हो गई और 3 घायल हो गए. पुलिस का कहा है कि ड्राइवर के गाड़ी पर से नियंत्रण खो देने की वजह से ये हादसा हुआ.

कर्नाटक में बड़ा हादसा नाले में गिरी गाड़ी 7 मजदूरों की मौके पर मौत 3 घायल
बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां एक गांव में एक मालवाहक वाहन नाले में गिर गया. इसकी वजह से सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी. तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, ये मजदूर गोकक तालुक के अक्कतंगियारा हाला गांव के रहने वाले थे और कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. रविवार की सुबह ये सभी मजदूर बेलगावी की ओर जा रहे थे. रास्ते में इनकी गाड़ी कानाबारगी गांव में ‘बल्लारी नाला’ में गिर गई. पुलिस ने बताया कि चालक के वाहन पर से नियंत्रण खोने के बाद वह नाले में जाकर गिर गया था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस दल पहुंच गया. स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरु किया गया. काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को वाहन के नीचे से निकाला गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बेलगावी के पुलिस आयुक्त एमबी बोरलिंगैया बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोक-संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना भी दी. इससे पहले, 3 जून को कर्नाटक में एक एसी बस में आग लग जाने से 7 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन यात्री बुरी तरह झुलस गए थे. ये बस गोवा से हैदराबाद जा रही थी, तभी कर्नाटक के कलबुर्गी में बीदर-श्रीरंगपटना हाइवे पर सुबह एक लॉरी से टकराने के बाद 160 फुट नीचे गिर गई थी. बस गिरते ही उसमें आग लग गई और यात्री जल गए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: KarnatakaFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 14:18 IST