हमला कर PAK ने लिख दी बर्बादी की स्क्रिप्ट सेना ने लाहौर-सियालकोट तक मारा
India Pakistan War Latest News: पाकिस्तान के हमले के बाद अब भारत को आसिम मुनीर की आर्मी पर अटैक करने का खुला मौका मिल गया है. भारत ने बिना देरी किए लाहौर और सियालकोट में ड्रोन अटैक कर दिया है. जो पाकिस्तान भारत में कर रहा है, ठीक वही काम अब भारत में पाकिस्तान में करेगा.
