शेख हसीना को सजा-ए-मौत पर भारत का फर्स्‍ट र‍िएक्‍शन जानें क्‍या कहा

शेख हसीना को इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल ने सजा-ए-मौत सुनाई तो बांग्लादेश में तनाव बढ़ गया. चारों ओर से आगजनी की,तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं. इस बीच भारत का फर्स्‍ट र‍िएक्‍शन आया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने शांति और स्थिरता पर जोर देते हुए सभी पक्षों से संवाद की बात कही.

शेख हसीना को सजा-ए-मौत पर भारत का फर्स्‍ट र‍िएक्‍शन जानें क्‍या कहा