ट्रंप तो पुत‍िन को मना ले गए लेकिन PM मोदी की समझदारी की चर्चा क्‍यों

डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन से बात कर यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर सहमति बनाई. लेकिन जब बाइडन का शासन था तब यही अमेर‍िका भारत को रूस से क‍िनारा करने की सलाह दे रहा था. लेकिन पीएम मोदी ने समझदारी द‍िखाते हुए बाइडन के दबाव को खारिज कर द‍िया और रूस से संबंध बनाए रखे.

ट्रंप तो पुत‍िन को मना ले गए लेकिन PM मोदी की समझदारी की चर्चा क्‍यों