Rohit Sharma जैसे लगाने हैं छक्के तो यहां से सस्ते में मिलेंगे बेहतरीन बल्ले
Ghatkopar KP Sports Shops: मुंबई के घाटकोपर स्थित केपी स्पोर्ट्स दुकान में सस्ते और अच्छे स्पोर्ट्स सामान उपलब्ध हैं. यहां क्रिकेट बैट से लेकर जर्सी, ट्रैक पैंट, और शॉर्ट पैंट जैसी वस्तुएं मिलती हैं. साथ ही, 150 रुपये में टी-शर्ट और जर्सी प्रिंटिंग की सुविधा भी है.
