सस्ती हुई शराब कि साकी अब खूब टकराओ जाम 1 जुलाई से कम होंगे दाम
सस्ती हुई शराब कि साकी अब खूब टकराओ जाम 1 जुलाई से कम होंगे दाम
Liquor Price Decrease: यह खबर उन्हीं लोगों के लिए है जो शराब पीने में दिलचस्पी रखते हैं. 1 जुलाई से दक्षिण के इस राज्य में शराब सस्ती होने जा रही है. कर्नाटक में शराब की कीमत कम करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले का उद्देश्य राज्य में शराबियों को शराब खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है.
नई दिल्ली: शराब की लत ऐसी होती है जब किसी राज्य में शराब नहीं मिल रही हो तो शराब पीने वाले दूसरे राज्य तक सफर कर लेते हैं. और जब उसी राज्य का आदमी शराब बिक रहे राज्य में किसी काम से या घूमने जाता है तो बेताहाशा शराब पीता है. यह खबर उन्हीं लोगों के लिए है जो शराब पीने में दिलचस्पी रखते हैं. 1 जुलाई से दक्षिण के इस राज्य में शराब सस्ती होने जा रही है.
दरअसल कर्नाटक में शराब की कीमत कम करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले का उद्देश्य राज्य में शराबियों को शराब खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है. राज्य सरकार ने 1 जुलाई से राज्य में बीयर समेत प्रीमियम शराब ब्रांडों की कीमतों में उल्लेखनीय कमी की घोषणा की है.
पढ़ें- 10 तस्वीरों में दुनिया देख ले योग का दम! बर्फीली चोटियों से लेकर थार मरुस्थल तक Yoga ही Yoga
राज्य सरकार की मसौदा अधिसूचना, जो अगले महीने लागू होगी, ने महंगी प्रकार की शराब पर उत्पाद शुल्क कम कर दिया है. इससे शराब की कीमत में कमी आई है, जिससे शराब प्रेमियों को काफी खुशी हुई है. सरकार ने पड़ोसी राज्यों में शराब की बिक्री मूल्य के साथ प्रतिस्पर्धा में लाने के लिए 16 विभिन्न श्रेणियों में प्रीमियम शराब की कीमतों में संशोधन किया है.
इस कदम से सेमी प्रीमियम और शराब के अन्य ब्रांडों को स्थानीय स्तर पर अधिक किफायती बनाने की उम्मीद है. सरकार का मानना है कि इससे सस्ती शराब के लिए दूसरे राज्यों का सहारा लेने की बजाय कर्नाटक में ही इसे खरीदना संभव हो सकेगा. 750 मिलीलीटर बोतल ग्रेटा की संशोधित कीमत, पहले रु. 2000. लेकिन 1 जुलाई से 1700 और रु. 1800 के बीच उपलब्ध है. इसी प्रकार 5000 रु. शराब लगभग 3600-3700 और 7100 रु. एशियानेट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब की कीमत 5200 रुपये होगी.
Tags: Liquor business, Price of LiquorFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 12:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed