UP Police Constable Re Exam 2024: फरवरी में हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. यूपी पुलिस पेपर लीक होने की वजह से योगी सरकार को यह फैसला लेना पड़ा था. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थी री एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं. इससे जुड़े अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें.
नई दिल्ली (UP Police Constable Re Exam 2024). यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 व 18 फरवरी, 2024 को हुई थी. यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से योगी सरकार ने उसे रद्द कर दिया था. साथ ही अगले 6 महीनों में दोबारा आयोजित करवाने का आदेश भी दिया था. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,144 रिक्त पदों के लिए 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़े अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की नई डेट का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है (UP Police Constable Bharti Exam). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) अपनी वेबसाइट व सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस पर काम भी शुरू हो गया है. वहीं, अभ्यर्थियों के मन में परीक्षा को लेकर कई सवाल हैं, जिनके जवाब भी जल्द ही दिए जाएंगे.
UP Police Bharti Re exam 2024 Date: जुलाई में हो सकती है परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित करवाने के लिए सरकार के पास करीब 40 दिनों का समय है. माना जा रहा है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में आयोजित की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो इसकी सूचना ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जरिए 25-26 जून तक दे दी जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इससे जुड़ी डिटेल्स चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें- 6 महीने में 4 पेपर लीक, 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स, अब कब होगी परीक्षा?
UP Police Constable Recruitment: क्या यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा फॉर्म दोबारा भरना होगा?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 का फॉर्म दोबारा भरना होगा या नहीं, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि जून के आखिरी तक इस बाबत कोई न कोई अपडेट जरूर मिल जाएगा. अगर फॉर्म दोबारा भरने का नोटिफिकेशन आता है तो उसमें बिल्कुल भी देरी न करें (UP Police Bharti Notification). बता दें कि लाखों युवा इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में एप्लिकेशन विंडो खुलते ही सर्वर डाउन होने की आशंका रहेगी.
UP Police Bharti Exam Admit Card: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 डेट सामने आने के बाद एडमिट कार्ड विंडो भी खोल दी जाएगी. जानिए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के स्टेप्स-
1- यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति विभाग की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
3- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
4- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5- यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नीट परीक्षा केंद्र में इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री, नोट करें जरूरी जानकारी
Tags: Constable recruitment, Paper Leak, UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed