बीकानेर में परिवार पर एसिड अटैक 639 बदमाश गिरफ्तारपढ़ें 10 बड़ी खबरें
बीकानेर में परिवार पर एसिड अटैक 639 बदमाश गिरफ्तारपढ़ें 10 बड़ी खबरें
Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर में एक भाई ने अपने भाई के परिवार पर एसिड अटैक कर दिया. इससे उसके परिवार के चार सदस्य बुरी तरह से झुलस गए. वहीं कोटा प्रशासन ने आज कांग्रेस नेता आमीन पठान के अवैध फार्म हाउस को ढहा दिया है. पढ़ें राजस्थान की बड़ी खबरें.
जयपुर. राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. बीकानेर में एक ही परिवार के चार सदस्यों पर एसिड अटैक किया गया है. वहां भाई ने ही अपने ही भाई के परिवार पर तेजाब फेंक दिया. बीकानेर की नोखा मंडी के कर्मचारी कॉलोनी में यह वारदात सामने आई है. घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हमले का कारण जमीन और दूसरी संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. वारदात को अंजाम रविवार देर रात को दिया गया.
कोटा में कांग्रेस नेता अमीन पठान के फार्म हाउस पर आज सरकार का पीला पंजा चल गया. पठान ने अनंतपुरा इलाके में वन भूमि पर अवैध कब्जा कर करीब 15 बीघा इलाके में फार्म हाउस बना रखा था. अवैध कब्जे के हटाने के लिए आज सुबह-सुबह एएसपी के अलावा 4 पुलिस उपाधीक्षक और 8 थानाप्रभारी जेसीबी मशीन लेकर वहां पहुंचे और उसे ढहा दिया.
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम
अलवर जिले के बहरोड़ इलाके में रविवार देर रात को दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर एक ट्रक का एक्सल टूट गया. इससे वहां करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया. वाहन जाम में फंसे रहे. भीषण गर्मी के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कोटा पुलिस की ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई
कोटा में रविवार को पुलिस ने एक ही दिन में 1057 जगह दबिश देकर 639 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इससे वहां हड़कंप मच गया. कोटा पुलिस के 1189 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया था.
कोटा से एक और कोचिंग स्टूडेंट हुआ लापता
कोटा में कोचिंग छात्रों के लापता होने और वापस मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है. बिहार निवासी लापता कोचिंग छात्र उत्तर प्रदेश के मथुरा में मिल गया है. लेकिन इस बीच एक और छात्र लापता हो गया. ये दोनों छात्र कोटा के महावीर नगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे. बरामद किए गए छात्र को अब परिजनों को सौंपा जाएगा. जबकि लापता हुए दूसरे छात्र की तलाश की जा रही है.
आबूरोड में युवक की चाकू मारकर हत्या
सिरोही के आबूरोड के मावल इलाके में एक युवक को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहां तिरुपति बालाजी मंदिर जाने वाले रास्ते पर रविवार शाम को यह वारदात हुई. हत्या की वारदात पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया.
भरतपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
भरतपुर में एसीबी की टीम ने परिवहन विभाग के दस्ते पर बड़ी कार्रवाई की है. वहां दस्ते की ओर से की जा रही अवैध वसूली के दौरान एसीबी टीम ने छापा मारा. परिवहन विभाग के दस्ते के पास 75 हजार रुपये मिले. इसका वह एसीबी को कोई हिसाब किताब नहीं दे पाया. इस पर दस्ते में शामिल कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया. बाद में उनसे पूछताछ कर शाम को छोड़ा गया.
तरबेज और फराह के परिजन हुए श्रीनगर रवाना
अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल हुए जयपुर के दंपति तबरेज और फरहा के 3 परिजन कल श्रीनगर के लिए रवाना हो गए. तबरेज और फरहा को अनंतनाग में आतंकी हमले में गोली लगी थी. सीएम भजनलाल ने भी पीड़ित दंपति को उचित सहायता मुहैया करवाने के आदेश जारी कर रखे हैं.
झुंझुनूं फायरिंग केस में चार और आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं के गुढा में व्यापारी पर फायरिंग कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 4 और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इससे पहले इस वारदात में सहयोग करने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर आज एसपी राजर्षि राज वर्मा प्रेसवार्ता करेंगे.
आज फिर रद्द हुई 14 ट्रेनें
किसान आंदोलन रेलवे यात्रियों पर भारी पड़ रहा है. इसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज लगातार तीसरे दिन फिर से 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धुरी, गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा, गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी और गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना समेत पंजाब-हरियाणा जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 09:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed