समंदर के अंदर से उठेगा आग का गोल और खाक हो जाएगा कराची ब्लैक शार्क टॉरपीडो पर ₹1896 करोड़ की डील तय

India Black Shark Torpedo Deal: भारतीय नौसेना ने ब्लैक शार्क एडवांसड टॉरपीडो के लिए 1896 करोड़ रुपए की बड़ी डील फाइनल की है. 50 किलोमीटर रेंज और 92 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाला यह टॉरपीडो कलवरी-क्लास सबमरीन्स को घातक बना देगा. चीन और पाकिस्तान की बढ़ती समुद्री गतिविधियों के बीच यह सौदा भारत की अंडरवॉटर स्ट्राइक क्षमता को नई ताकत देगा.

समंदर के अंदर से उठेगा आग का गोल और खाक हो जाएगा कराची  ब्लैक शार्क टॉरपीडो पर ₹1896 करोड़ की डील तय