JEE Main Exam: सुबह कैमिस्ट्री और फिजिक्स ने बढ़ाई टेंशन मैथ्स रही बेहद लेन्दी छात्रों ने बताए एक्सपीरियंस

Kota Public Opinion: JEE Main परीक्षा के दोनों शिफ्ट के पेपर का विश्लेषण सामने आया है. सुबह की शिफ्ट में कैमेस्ट्री और फिजिक्स का स्तर आसान से मध्यम रहा, जबकि मैथ्स को अभ्यर्थियों ने लंबा और समय लेने वाला बताया. शाम की शिफ्ट का पेपर ओवरऑल संतुलित रहा, जिसमें सभी विषयों का स्तर लगभग समान रहा. कुल मिलाकर परीक्षा को छात्रों ने मध्यम कठिनाई स्तर की बताया.

JEE Main Exam: सुबह कैमिस्ट्री और फिजिक्स ने बढ़ाई टेंशन मैथ्स रही बेहद लेन्दी छात्रों ने बताए एक्सपीरियंस