60 साल की सुपर नानी के आगे पस्त हुआ स्नैचर चोरी के फोन पर कॉल कर बिछाया ऐसा जाल भागा-भागा आ गया चोर
Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक 60 वर्षीय महिला ने अपनी सूझबूझ से शातिर स्नैचर को दिनदहाड़े धूल चटा दी. फोन छिनने के बाद घबराने के बजाय गीता ने अपने ही नंबर पर कॉल किया और चोर को पैसों का लालच देकर उसे पुलिस के जाल में फंसा लिया. रानी झांसी फ्लाईओवर पर हुए इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पढ़ें 2 घंटे तक 60 साल की सुपर नानी कैसे स्नैचर को अपने जाल में फंसाती रही.