₹10 में पानी और ₹20 में समोसा रेलवे नहीं ये हैं एयरपोर्ट के दाम जानें कैसे
UDAN Yatri Cafe: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने गुरुवार को चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया है. इस कैफे में बेहद रियादती दरों पर खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.
