पशुओं के लिए वरदान है यह दवा! मात्र 20 रुपये कीमत खूब बढ़ेगा दूध उत्पादन

Animal Milk Production: पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए आप उन्हें दवा दे सकते हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने इस बारे में बताया.

पशुओं के लिए वरदान है यह दवा! मात्र 20 रुपये कीमत खूब बढ़ेगा दूध उत्पादन
शाहजहांपुर: गाय और भैंस जमकर दूध दें, इसके लिए लोग लगातार उपाय अपनाते रहते हैं. कई पशुपालन तो महंगी-महंगी दवाएं भी खरीदते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिर्फ 20 रुपये में मिलने वाली दवा की जानकारी. गर्भावस्था के अंतिम महीने में दुधारू पशुओं को यह दवा देनी होगी. फिर आप देखिए कि कैसे यह दवा अपना कमाल करती है. पशु चिकित्सक ने क्या कहा? मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने लोकल18 ने बात की. उन्होंने बताया कि गाभिन भैंस 310 दिन में बच्चा करती है. जबकि गाय 270 दिनों में बच्चा करती है. ऐसे में गाभिन पशु को ज्यादा खुराक देने की जरूरत होती है. ताकि वह एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दें और दूध उत्पादन भी बढ़ता रहे. 3 से 6 महीने तक करें ये काम शुरुआती 3 महीने तक और रूटीन में दिए जाने वाला चारा देते रहे. मिनरल मिक्सचर की मात्रा को बढ़ा दें. ताकि तीन से छह महीने तक प्रोटीन वाला आहार देना शुरू कर दें. उसके साथ मिनरल मिक्सचर भी देखते रहें. सातवें महीने के बाद विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है, अगर पशु दूध दे रहा है तो और भी सावधानी बरतनी चाहिए. 7वें महीने के बाद पशुओं से दूध लेना बंद कर दें. क्योंकि अगर आप पशु से दूध लेते रहेंगे, तो वह अगले ब्यांत में आपको अच्छा दूध उत्पादन नहीं दे पाएगा. अंतिम दिनों में इन बातों का रखें ध्यान जब पशु को गर्भावस्था के दिन पूरे होने वाले हों तो आप उन्हें साफ और हवादार स्पेश दें. गाभिन पशु को जहां बांधा जाता है वहां का पिछला हिस्सा ऊंचा और आगे का हिस्सा नीचे की तरह होना चाहिए. इससे पेट में पल रहे बच्चे का वजन पीछे की तरफ नहीं आता है. पशु का ज्यादा चलना-फिरना भी सही नहीं है. कैल्शियम और मिनरल भी पशु को देते रहें. 20 रुपये की दवा करेगी कमाल पशुओं में मिल्क फीवर की बीमारी भी आ जाती है. ऐसे में जब पशु के ब्याने में 1 महीना रह जाए. तब मेटाबोलाइट का एक-एक पाउच रोजाना उसे देते रहें. यह पाउच हर मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा. कीमत भी मात्र 20 रुपये है. Tags: Agriculture, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 12:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed