रोक सको तो रोक लो BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

बलिया जिले में इस घटना ने प्रशासन और जनता के बीच हलचल मचा दी है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है.

रोक सको तो रोक लो BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
बलिया: धमकी देने के कई माध्यम हो सकते हैं, लेकिन जिस तरह से बलिया में भाजपा विधायक केतकी सिंह की हत्या का ऐलान पर्चे के माध्यम से किया गया है, उसने जिला प्रशासन को भी हैरान दिया है. ये मामला बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र का है. जहां कई जगहों पर पर्चियों के माध्यम से भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन अन्य लोगों की हत्या की धमकी दी गई है. इस प्रकरण पर बलिया पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जांच के आदेश दिए हैं, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है. बलिया जनपद के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह को पर्चों के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है. सुखपुरा थाना क्षेत्र के बेरुवारबारी ब्लॉक और असेगा गांव में कई पर्चे चिपकाए गए हैं, जिन पर लिखा गया है, “जिस तरह बांसडीह कोतवाली के सामने हत्या की गई थी, उसी तर्ज पर भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों की हत्या की जाएगी. इसके लिए पैसा आ चुका है और गैंग के लोग जिले में सक्रिय हो गए हैं.” पर्चों में जिला प्रशासन को खुला चैलेंज भी दिया गया है: “अगर रोक सकते हो, तो रोक लो. दो हत्याएं जल्द होंगी और 2024 तक तीनों का खात्मा हो जाएगा.” इन पर्चों की एक और खास बात यह है कि इनमें 10 रुपये के नोट भी चिपकाए गए हैं. भाजपा विधायक का बयान भाजपा विधायक केतकी सिंह ने बताया कि उन्हें इन पर्चों की जानकारी कई माध्यमों से मिली है, और उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों और जिला प्रशासन से की है. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह किसी की बचकानी हरकत हो सकती है.” क्या बोले- बलिया के एसपी भाजपा विधायक केतकी सिंह और तीन अन्य लोगों को मिली हत्या की धमकी पर बलिया एसपी विक्रांत वीर ने कहा, “यह मामला संज्ञान में आते ही तुरंत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और इस पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.” बलिया जिले में इस घटना ने प्रशासन और जनता के बीच हलचल मचा दी है. पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है. Tags: BJP MLA, Local18FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 17:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed