एक पेड़ में डेढ़ क्विंटल आएगा फल कम लागत में होगी तगड़ी कमाई
एक पेड़ में डेढ़ क्विंटल आएगा फल कम लागत में होगी तगड़ी कमाई
किसान अब पारपंरिक को छोड़कर नगदी फसलों की खेती करनेपर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इससे कम समय और कम लागत में अच्छी कमाई हो जाती है. पपीता की खेती भी नगदी फसल की ही श्रेणी में आता है. किसान इससे भी बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. पपीता की खेती में सही पौधे का चयन करना बेहद महत्वपूर्ण है. यदि आप भी पपीते की खेती करना चाहते हैं लखीमपुर जनपद में 1989 से संचालित लवली नर्सरी से कम कीमत पर बेहतर पौधे हासिल कर सकते हैं.