केरल में 2 मामले के बाद क्या पूरे देश में फैलेगा मंकीपॉक्स ICMR की वैज्ञानिक ने दी ये सफाई

ICMR scientist on monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के दो मामले की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ने एहतियातन कई कदमों को उठाने के निर्देश दिए हैं. हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर बाहर से आने वाले यात्रियों को सघन स्वास्थ्य जांच के आदेश दिए गए हैं. इस बीच आईसीएमआर की वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रज्ञा यादव ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इसपर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है.

केरल में 2 मामले के बाद क्या पूरे देश में फैलेगा मंकीपॉक्स ICMR की वैज्ञानिक ने दी ये सफाई
नई दिल्ली. केरल में मंकीपॉक्स के दो मामले के बाद देश में चिंता की लकीरें बढ़ गई है. केंद्र सरकार इस बीमारी को लेकर अभी से सतर्क हो गई है राज्यों को भी इसे लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर बाहर से आने वाले यात्रियों को सघन स्वास्थ्य जांच का आदेश दिया गया है. इस बीच लोगों में इस बात को लेकर भय है कि क्या यह बीमारी कोरोना की तरह पूरे देश में फैलेगी.  पुणे स्थित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ प्रज्ञा यादव ने कहा है कि फिलहाल देश में यह बीमारी नियंत्रण में है और इसे लेकर पैनिक करने की कोई आवश्यक्ता नहीं है. डॉ प्रज्ञा यादव ने कहा कि अभी तक हमारे यहां दो मामले की पुष्टि हुई है. सरकार पहले से ही सतर्क है और हर तरह की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 15:28 IST