जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू यह है आखिरी डेट

प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि नवोदय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. 16 सितम्बर तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू यह है आखिरी डेट
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : अगर आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाना चाह रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश पाने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन उपरांत प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी, जिसके बाद विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा. कक्षा पांचवी के छात्र नवोदय विद्यालय में प्रवेश की परीक्षा दे सकते हैं. बिना ऑनलाइन आवेदन दर्ज किए बगैर किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मिर्जापुर के पटेहरा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र www.navodaya.gov.in या https://charitra.rcil.gov.in/ne/index/registration पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. आवेदन के बाद 18 जनवरी 2025 को छात्रों की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. जिनमें चयनित छात्रों को नवोदय में प्रवेश दिया जाएगा. ये छात्र कर सकते हैं आवेदन नवोदय में प्रवेश पाने के लिए किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में पांचवी में अध्ययनरत होना जरूरी है. एक मई 2013 से लेकर 31 जुलाई 2015 तक के जन्मतिथि के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए विद्यार्थी की फ़ोटो, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, पिता अभिवाहक के हस्ताक्षर व विद्यार्थी का आधार कार्ड भी होना बेहद जरूरी है. विद्यार्थी किसी भी साइबर कैफे या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दिक्कत होने पर करें हेल्पलाइन नंबर पर कॉल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि नवोदय में छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. छात्रों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 8004455928, 8810841224 या 8299686414 पर फ़ोन करके जानकारी ले सकते हैं. Tags: Hindi news, Local18, School AdmissionFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 08:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed