मछली पालन कर रही महिलाओं को मिल रहा है 60% का अनुदान जल्द करें आवेदन

सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. अनीता ने बताया कि सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तारीख 19 अगस्त, 2024 निर्धारित की गयी थी, जिसे बढ़ाकर 10 सितम्बर 2024 की गयी है.

मछली पालन कर रही महिलाओं को मिल रहा है 60% का अनुदान जल्द करें आवेदन
अंजू प्रजापति/रामपुर: महिला मत्स्य पालकों को मछली पालन के लिए 60 प्रतिशत तक का अनुदान मिल रहा हैं. इस योजना के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है. यह योजना उन महिला किसानों को महत्वपूर्ण अवसर देती है, जो अपने मत्स्य पालन व्यवसाय को उन्नत तकनीक से सुसज्जित करना चाहती हैं. 10 सितंबर तक आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. अनीता ने बताया कि सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तारीख 19 अगस्त, 2024 निर्धारित की गयी थी, जिसे बढ़ाकर 10 सितम्बर, 2024 की गयी है. पात्र महिला मत्स्य पालक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. उन्होंने पात्रता की शर्ताे के बारे में बताया कि सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम योजना के अर्न्तगत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे पर आवंटित तालाब की महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब का पट्टा अवधि कम से कम 05 वर्ष अवशेष हो एवं विद्युत कनेक्शन/जनरेटर की उपलब्धता हो, पात्र होंगें. इस योजना के अंतर्गत 0.50 हेक्टेयर के तालाब में 02 हार्सपावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एरियेटर एवं 1.00 हेक्टयर या उससे बडे़ तालाब हेतु अधिकतम दो एरियेटर पर महिला मत्स्य पालक, जिनके तालाब की वर्तमान उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्टेयर की हो. योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा योजना के सम्बन्ध में मत्स्य विभाग रामपुर कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 08:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed