बेटे की गलती और पूरा खानदान गया जेल शहजादे के बाप-दादा जैसा हुआ मां का हाल
बेटे की गलती और पूरा खानदान गया जेल शहजादे के बाप-दादा जैसा हुआ मां का हाल
Pune Porsche Accident Case: पुलिस ने इस मामले में अब तक करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं ससून जनरल अस्पताल के डीन को जांच पूरी होने तक अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है. दो पुलिस अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. अब नाबालिग लड़के की मां पर भी कानून का शिकंजा कसता दिख रहा है.
मुंबई. पुणे के बहुचर्चित पोर्शे एक्सीडेंट केस में नाबालिग आरोपी के पूरे परिवार पर ही कानून का शिकंजा बिल्कुल कस चुका है. इस मामले में नाबालिग आरोपी के पिता और दादा के बाद अब उसकी मां शिवानी अग्रवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पिछले दिनों पता चला था कि ससून अस्पताल में शराब की जांच के लिए किशोर के ब्लड सैंपल को एक महिला के खून से बदल दिया गया था. पुलिस के मुताबिक, वह खून का सैंपल उसकी मां ने ही दिया था. पुलिस के इस खुलासे के बाद शिवानी लापता हो गई थीं.
बता दें कि नाबालिग आरोपी शराब के नशे में बेहद तेज रफ्तार से पोर्शे कार चला रहा था. उसने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी, जिससे उस पर एक लड़के और लड़की की मौत हो गई थी. इनकी पहचान मध्य प्रदेश के अश्विनी कोष्ठा और अनीश अवधिया के रूप में हुई. दोनों की उम्र 24 साल के आसपास थी. इस घटना से देशभर में काफी गुस्सा देखा गया था.
यह भी पढ़ें- रूस ने यूक्रेन के खार्किव में दागीं मिसाइलें, 5 की मौत, बाइडन का यह फैसला क्या मोड़ देगा जंग का रुख?
19 मई को पोर्शे एक्सिडेंट मामले में नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने बताया कि ससून जनरल अस्पताल के अधिकारियों ने 19 मई को नाबालिग लड़के के ब्लड सैंपल कूड़ेदान में फेंक दिए थे. उस दिन उन्होंने कथित तौर पर वहां मौजूद उसकी मां और दो अन्य लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे. पुलिस के मुताबिक, इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए शिवानी के ब्लड सैंपल लिए जाएंगी और उससे मिलाए जाएगा.
पुलिस ने इस मामले में अब तक करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं ससून जनरल अस्पताल के डीन को जांच पूरी होने तक अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है. दो पुलिस अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. अब नाबालिग लड़के की मां जांच के घेरे में है.
Tags: Pune news, Road accidentFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 09:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed