ठाकरे ब्रदर्स में ठनी! राज ने धमकाया- अब हमला हुआ तो उद्धव ने दिखाए तेवर

Maharashtra Assembly Election 2024: विधानसभा चुनवा से पहले ही महाराष्ट्र में सियासी महाभारत शुरु हो गई है. अब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच तकरार हो रही है. दोनों एक-दूसरे पर हमलावर हैं.

ठाकरे ब्रदर्स में ठनी! राज ने धमकाया- अब हमला हुआ तो उद्धव ने दिखाए तेवर
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ठाकरे फैमिली में तकरार चरम पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में ठाकरे बनाम ठाकरे में ठन गई है. विधानसभा चुनाव आते ही ठाकरे ‘ब्रदर्स’ यानी उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आमने-सामने आ गए हैं. बीते दिनों दोनों के काफिले पर हमले हुए. दोनों ने एक-दूसरे कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया. इस बीच काफिले पर हमले के बाद एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है. राज ठाकरे ने कहा है कि अगर अगली बार उनके ऊपर कोई भी हमला होता है तो मनसे कार्यकर्ता घर तक भी पहुंच सकते हैं. हालांकि, तेवर उद्धव ठाकरे के भी काफी गरम हैं. उद्धव ठाकरे ने भी साफ कह दिया है कि अब जो होगा, वो होगा और देखा जाएगा. दरअसल, बीड में उद्धव ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे की कार पर सुपारी से हमला किया था. इसके बाद अगले दिन ठाणे में राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे की कार पर चूड़ियां और गोबर से हमला किया. दोनों नेताओं के काफिले पर हमले के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हैं और एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे हैं. इस बीच मनसे चीफ राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के काफिले पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले को रविवार को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का परिणाम करार दिया. उद्धव पर हमले को लेकर राज ठाकरे ने क्या कहा हालांकि, उद्धव के काफिले पर हमला करने के संबंध में मनसे के 40 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. राज ठाकरे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में विस्तार से इस घटना पर अपना मत रखा है. उन्होंने कहा, ‘ठाणे में मनसे कार्यकर्ताओं की यह हरकत बीड जिले में शिवसेना-यूबीटी जिला प्रमुख द्वारा घटना की निंदा नहीं किए जाने के कारण हताशा से प्रेरित थी. शिवसेना-यूबीटी द्वारा प्रतिक्रिया न देना मनसे कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा, जिस कारण उन्होंने ऐसा किया.’ राज ठाकरे ने क्यों कहा- पंगा मत लेना राज ठाकरे ने अपने फेसबुक पोस्ट में उद्धव ठाकरे और उनके कार्यकर्ताओं को खुली धमकी दी है. राज ठाकरे ने कहा, ‘मुझसे पंगा मत लेना क्योंकि मेरा महाराष्ट्र का सिपाही क्या करेगा आपको पता नहीं चलेगा.मैं आपको बता रहा हूं कि राज ठाकरे और मेरे महाराष्ट्र के सैनिकों से पंगा मत लीजिए. मैंने पीछे की बात कही है, मैंने कल की बात कही है, आपको बदला जा सकता है लेकिन यह मत भूलिए कि विस्थापन की ताकत मेरे पास है.’ घर में घुसकर पीटने की भी धमकी वहीं, मनसे के ठाणे-पालघर के जिलाध्यक्ष अविनाश जाधव ने कहा, ‘कुछ शिवसैनिकों ने राज ठाकरे की गाड़ी के सामने आंदोलन करने की कोशिश की थी. उसी का मनसे ने जवाब दिया है. हमारे कार्यकर्ताओं ने 15 से अधिक गाड़ियों पर गोबर फेंका है. अगर कोई शिवसैनिक राज ठाकरे के खिलाफ जाएगा तो उनको ऐसा ही करारा जवाब दिया जाएगा. और उन्हें घर में घुसकर पीटा जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है. उद्धव ठाकरे की पार्टी कांग्रेस और शरद पवार संग मिलकर लोकसभा चुनाव वाला खेल करने की कोशिश में है. जबकि राज ठाकरे अभी भाजपा नीत गठबंधन के साथ जा सकते हैं. यहां बताना जरूरी है कि राज ठाकरे ने लोकसभा में भाजपा का साथ दिया था. Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Raj thackeray, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 08:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed