मुख्यमंत्री ने बनाई अदरक वाली चाय जिसने भी पिया कहा- ऐसा CM फिर नहीं
मुख्यमंत्री ने बनाई अदरक वाली चाय जिसने भी पिया कहा- ऐसा CM फिर नहीं
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को नैनीताल में आम दिनों की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की. खास बात यह है कि धामी एक चाय की दुकान पर रुककर खुद अपने हाथ से अदरक कूटकर चाय बनाने लगे.
नैनीताल. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी किसी न किसी रुप से चर्चा में बने रहना जानते हैं. धामी कहीं रहें उनकी सादगी भी लोगों के बीच चर्चा में रहती है. मुंबई जाते हैं मरीन ड्राइव पर पुहंच जाते हैं. लेकिन, इन दिनों ने धामी देहरादून से दूर नैनीताल प्रवास पर हैं . धामी मंगलवार को आम दिनों की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की. खास बात यह है कि धामी एक चाय की दुकान पर रुककर खुद अपने हाथ से अदरक कूटकर चाय बनाने लगे. चाय बनाते देख आसपास के लोग वहां पहुंच गए. इसके बाद धामी वहां बगल के मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास पहुंच कर उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने बीपी पाण्डेय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां मरीजों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधार के निर्देश दिए. बता दें कि मार्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मिलना, उनकी समस्याओं को पूछना और सरकार के कामकाज का फीडबैक लेना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दिनचर्या का हिस्सा रहा है.
ये भी पढ़ें: कहीं पाकिस्तान की तरह भारत में न छा जाए अंधेरा… बिजली खपत, ओवरलोड और ट्रिपिंग ने उड़ाई सरकार की नींद
वह देहरादून में हों या फिर अन्य स्थानों के भ्रमण के दौरान भी हमेशा सुबह की सैर करते हैं और आम लोगों से रूबरू होते हैं. आपको शायद याद होगा कि हाल ही में उन्होंने मुंबई दौरे के दौरान मरीन ड्राइव घूमने निकल गए. मरीन ड्राइव पर घूमते देख उत्तराखंड के कई लोग धामी के पास पहुंच गए थे. धामी ने सभी से बात की और राज्य की समस्या सुनाई. नैनीताल में भी मंगलवार की सुबह धामी नैनीताल में मार्निंग वॉक पर निकले फिर बच्चों के साथ फुटबॉल खेला.
नैनीताल में भी मंगलवार की सुबह धामी नैनीताल में मार्निंग वॉक पर निकले. चाय की दुकान पर खड़े लोगों से उन्होंने बातचीत की. लोगों ने सीएम की बनाई चाय का आनंद लिया और कहा कि ऐसा सीएम उत्तराखंड को दोबारा नहीं मिलेगा. इस दौरान धामी ने लोगों से पूछा कि उत्तराखण्ड में सुशासन और पारदर्शी प्रशासन की दिशा में और क्या कदम उठाए जा सकते हैं? बातचीत के दौरान ही धामी ने चाय के लिए खुद अदरक कूटा. मुख्यमंत्री की सादगी और सहजता को देखकर स्थानीय लोग अचंभित रह गए.
इसके बाद मुख्यमंत्री की नजर पास में स्थित खेल के मैदान में पड़ी, जहां युवा खेल रहे थे. धामी खिलाड़ियों के बीच पहुंचे, उन्होंने खेल और सुविधाओं से सम्बंधित दिक्कतें खिलाड़ियों से पूछीं. मौके पर ही अधिकारियों से बात की और खिलाड़ियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने को कहा.
ये भी पढ़ें: विधवा पेंशन ले रहीं लाखों लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर, DBT Enabled नहीं कराया है तो आ सकती है यह समस्या
Tags: CM Pushkar Dhami, CM Pushkar Singh Dhami, Uttrakhand ki newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 16:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed