हाइलाइट्सशिवसेना MP के खिलाफ 'रेप की FIR' कराने के लिए महिला का CM शिंदे को ट्वीटमहिला की शिकायत- बयान दर्ज करने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हुईमहिला के खिलाफ फिरौती, धोखाधड़ी और मानहानि के आरोप में एफआईआर दर्ज
मुंबई. दुबई की एक 33 वर्षीय महिला ने शिवसेना के एक सांसद के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. महिला ने आरोप लगाया गया है कि शिवसेना के सांसद ने शादी का झूठा वादा करके उसके साथ बलात्कार किया. इस महिला ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को अपनी शिकायत एक ट्वीट के जरिये भेजी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक कपड़ा व्यवसाय चलाने वाली महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने पहले उसका बयान दर्ज करने के बावजूद इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि शिवसेना का सांसद 2020 से ‘भावनात्मक और मानसिक’ रूप से उसका शोषण कर रहा है और उसके साथ बलात्कार कर रहा है.
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सांसद ने यह कहकर उसके साथ संबंध स्थापित कर लिया था कि वह जल्द ही तलाक ले लेगा, जिसके बाद वह उससे शादी करेगा. अक्सर मुंबई आने-जाने वाली महिला ने दावा किया कि उसने इस साल अप्रैल में साकीनाका पुलिस थाने में शिवसेना के सांसद के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि उल्टे साकीनाका पुलिस ने सांसद की अर्जी पर अंधेरी की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के निर्देश पर 11 जुलाई को महिला के खिलाफ फिरौती, धोखाधड़ी और मानहानि के आरोप में एक एफआईआर दर्ज की थी.
Photos: ऑटो ड्राइवर से सीएम बनने का सियासी सफर, ऐसा रहा ‘एकनाथ शिंदे’ का राजनीतिक जीवन
गौरतलब है कि शिवसेना के करीब 40 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था. इसके बाद बीजेपी के समर्थन से एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इसके बाद से ही शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Eknath Shinde, Rape, Shiv senaFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 11:11 IST