क्‍या दबाव में है बैंकिंग सिस्‍टम आरबीआई ने क्‍यों लिया बफर पूंजी का नाम

Banking Emergency : आरबीआई ने मंगलवार को कहा कि भले ही बैंकिंग सिस्‍टम में अभी सुस्‍ती का माहौल है, लेकिन बफर पूंजी का इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा. रिजर्व बैंक ने साल 2015 में इस बफर को बनाने का फैसला किया था. इसका मकसद आपात स्थिति में बैंकों की ओर से इसका इस्‍तेमाल करना था.

क्‍या दबाव में है बैंकिंग सिस्‍टम आरबीआई ने क्‍यों लिया बफर पूंजी का नाम