EOW ने DK शिवकुमार को भेजा नोटिस: क्या FIR में सोनिया-राहुल से जुड़े दस्तावेज
National Herald Case: दिल्ली पुलिस EOW ने नेशनल हेराल्ड केस में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार को नोटिस भेजा है. EOW का कहना है कि उनके पास सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े FIR के महत्वपूर्ण दस्तावेज हो सकते हैं. 29 नवंबर को भेजे गए नोटिस में उन्हें 19 दिसंबर तक पेश होने या वित्तीय विवरण और दस्तावेज सौंपने का आदेश दिया गया है.