मुंबई. मुंबई पुलिस ने चेन स्नैचरों को पकड़ने के लिए डिलीवरी बनकर जाल तैयार किया और आरोपियों को धर दबोचा. दरअसल, मुंबई के वेस्टर्न सब-अर्बन इलाके में लगातार चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ रही थीं. शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 300 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तो पता चला कि दो आरोपी ही सभी घटनाओं का अंजाम दे रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी.
सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों और जांच के दौरान वारदात में इस्तेमाल की जा रही बाइक के मुम्बई से सटे अंबिवली रेलवे स्टेशन के बाहर पार्क होने की जानकारी पुलिस की मिली. इसके बाद पुलिस ने अंबिवली इलाके में 3 दिनों तक भेष बदलकर डिलीवरी बॉय के रूप में आरोपियों का इंतजार किया.
और फिर जैसे ही आरोपी पार्क की गई चोरी की बाइक लेने पहुंचा, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुम्बई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में करीब 20 से भी ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Mumbai policeFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 18:38 IST