160 KM दूर से ही दुश्मनों को सूंघ लेगा देसी महाबली F-16 और Su-30 से भी घातक
TEJAS MK-1A Fighter Jet: डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता को हासिल करने के लिए भारत ने कई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण देसी फाइटर जेट का निर्माण है. इसका दूसरा उद्देश्य भी है- डिफेंस मार्केट में अपनी पहुंच और पैठ बनाना. भारत ने पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान बनाने का प्रोजेक्ट भी लॉन्च किया है.
