जनरल बाजवा के परिजन महज 6 साल में बने अरबों रुपए के मालिक पाकिस्तानी वेबसाइट का बड़ा खुलासा

Pakistan Army chief: सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनरल बाजवा की पत्नी आयशा अमजद की संपत्ति 2016 में शून्य थी जो छह साल में 2.2 अरब रुपये (घोषित और ज्ञात) हो गई है.

जनरल बाजवा के परिजन महज 6 साल में बने अरबों रुपए के मालिक पाकिस्तानी वेबसाइट का बड़ा खुलासा
हाइलाइट्स6 साल में शून्य से 2.2 अरब रुपए हो गई जनरल बाजवा की पत्नी की संपत्ति‘द फैक्टफोकस’ वेबसाइट ने बाजवा और उनके परिवार के संपत्ति संबंधी दस्तावेज साझा कियेवित्त मंत्री इशाक डार ने दस्तावेज लीक होने पर जांच के आदेश दिए इस्लामाबाद. पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के परिजन और रिश्तेदार उनके छह साल के कार्यकाल में अरबपति हो गये हैं. उन्होंने कुल 12.7 अरब की संपत्ति अर्जित कर ली, जिसके बाद सरकार ने सोमवार को उनकी कर संबंधी जानकारी के ‘अवैध’ तरीके से लीक होने के मामले में जांच का आदेश दिया है. ‘द फैक्टफोकस’ वेबसाइट ने खुद को ‘आंकड़ों पर आधारित खोजी पत्रकारिता करने वाला पाकिस्तान का डिजिटल मीडिया संस्थान’ बताते हुए जनरल बाजवा और उनके परिवार के 2013 से लेकर 2021 तक के कथित संपत्ति संबंधी दस्तावेज साझा किये. जनरल बाजवा के कथित कर रिकॉर्ड से संबंधित रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख की पाकिस्तान में और पाकिस्तान के बाहर ज्ञात संपत्तियों और व्यवसायों की मौजूदा बाजार कीमत 12.7 अरब रुपये है. 6 साल में शून्य से 2.2 अरब रुपए हो गई जनरल बाजवा की पत्नी की संपत्ति जनरल बाजवा की इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनरल बाजवा की पत्नी आयशा अमजद की संपत्ति 2016 में शून्य थी जो छह साल में 2.2 अरब रुपये (घोषित और ज्ञात) हो गई है. खबर के अनुसार, इस राशि में आवासीय भूखंड, व्यावसायिक भूखंड और सेना द्वारा उनके पति को दिये गये घरों का विवरण शामिल नहीं है. वित्त मंत्री इशाक डार ने दिए जांच के आदेश वित्त मंत्री इशाक डार ने जनरल कमर जावेद बाजवा के परिजनों की कर जानकारी के अवैध और अनुचित तरीके से लीक होने का संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: PakistanFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 20:48 IST