आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से तबाही बंगाल की खाड़ी में हलचल से बिगड़ी हालात

Andhra Pradesh Weather News: आंध्र प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कोहराम मचा रखा है. लैंडस्‍लाइड की घटनाओं से दहशत का आलम है. IMD ने आने वाले दो-तीन दिनों में हालात के और बिगड़ने की आशंका है.

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से तबाही बंगाल की खाड़ी में हलचल से बिगड़ी हालात
अमरावती (आंध्र प्रदेश). दक्षिण-पश्चिम मानसून के एक्टिव होने के बाद देश के अधिकांश हिस्‍सों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. केरल के वायनाड और गुजरात के बाद अब आंध्र प्रदेश में तेज बारिश ने कहर बरपाया है. आंध्र प्रदेश में शनिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 लोगों की मौत विजयवाड़ा में लैंडस्‍लाइड के कारण हुई. लैंडस्‍लाइड से मौतें विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम इलाके में हुईं. मूसलाधार बारिश के चलते बड़े-बड़े पत्थर पीड़ितों के घरों पर गिर गए. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने लैंडस्‍लाइड पीड़ितों के परिजन को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार, विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम में लैंडस्‍लाइड की घटना हुई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. सीएम नायडू ने मौतों पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से लोगों को दूर सुरक्षित जगहों पर भेजने का निर्देश दिया है. आने वाले दो-तीन दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. दूसरी तरफ गुंटूर जिले के पेदाकाकानी गांव में एक कार के उफनती नदी को पार करते समय बह जाने के कारण उसमें सवार एक शिक्षक और दो छात्रों की मौत हो गई. ये सभी अपने घर लौट रहे थे. टीचर-स्‍टूडेंट की मौत गुंटूर जिले के SP एस सतीश ने बताया कि घटना दोपहर बाद 12:30 बजे के आसपास हुई. बारिश के कारण कक्षाएं निलंबित होने के बाद शिक्षक दो छात्रों के साथ स्कूल से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित गांव के लिए रवाना हुए तभी धारा को पार करते समय उनकी कार बह गई. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में विजयवाड़ा समेत आंध्र प्रदेश के कई स्थानों पर लगातार बारिश हुई. बता दें कि शनिवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान विजयवाड़ा शहर में 18 सेंटीमीटर बारिश हुई. शहर में शनिवार को भी बारिश होती रही. अब अरब सागर में तूफानी आहट से तबाही के आसार, IMD हैरान, बंगाल की खाड़ी में भी खतरे की घंटी विजयवाड़ा में बारिश से बुरा हाल विजयवाड़ा सिटी कमिश्‍नर एचएम ध्यानचंद्र ने कहा कि नगर निकाय की कई टीम सड़कों से पानी हटाने के काम में जुटी है. उन्होंने कहा कि शहर में 22 स्थान प्रभावित हुए हैं, जहां नागरिक निकाय की टीमें पानी का रुख मोड़ने के लिए तड़के चार बजे से काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बाढ़ की आशंका वाले कुछ वार्ड में बारिश का पानी घरों में भी घुस गया है. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से राहत अभियान प्रभावित हो रहा है. ध्यानचंद्र ने कहा कि प्रभावित लोगों के रहने के लिए शहर के सभी समुदाय भवन खोल दिए गए हैं, उनके लिए भोजन और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. हर तरफ बारिश विजयवाड़ा के अलावा मछलीपट्टनम में भी 18 सेंटीमीटर (सेमी) बारिश हुई. गुडीवाड़ा में 17 सेमी, कैकालुरु मे 15 सेमी, नरसापुरम में 14 सेमी, अमरावती में 13 सेमी, मंगलागिरी में 11 सेमी और नंदीगामा व भीमावरम मे 11-11 सेमी बारिश हुई. IMD ने बताया कि आंध्र में कई अन्य स्थान पर 1 से 9 सेमी के बीच बारिश दर्ज की गई. गुंटूर शहर में कई सड़कें और विजयवाड़ा और गुंटूर के बीच काजा टोल प्लाजा में भी बारिश का पानी भर गया. भारी बारिश के कारण राज्य के कई शहरों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश का पूर्वानुमान IMD ने कहा कि उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों के आसपास बने दबाव क्षेत्र के पश्चिम, उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ने का अनुमान है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मौसम की स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ टेलीकांफ्रेंस किया है. उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया और तालाबों की निगरानी के लिए सिंचाई और राजस्व विभागों के बीच समन्वय का आह्वान किया. इससे पहले मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान जताया, क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र खतरनाक रूप धारण कर लिया है. मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. Tags: Andhra pradesh news, Bay of bengal, IMD forecast, National NewsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 21:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed