राहुल गांधी ही नहीं कांग्रेस के ये 6 उम्‍मीदवार भी आगे BJP से RLD को फायदा

राहुल गांधी ही नहीं कांग्रेस के ये 6 उम्‍मीदवार भी आगे BJP से RLD को फायदा
Lok Sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट ने एग्जिट पोल के दावों को तार-तार कर दिया है. अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार बीजेपी वाला एनडीए 296 सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें से 24 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. उधर, कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन 225 सीटों पर आगे चल रहा है. 9 सीट पर जीत मिल चुकी है. इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मिलता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी वायनाड और रायबरेली, दोनों सीटों पर बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस कई सीटों पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के इमरान मसूद 1,98,237 वोट लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश की बात करें यो यहां भारतीय जनता पार्टी 37, समाजवादी पार्टी 32, कांग्रेस 7, राष्ट्रीय लोकदल 2 और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) तथा अन्य दल 1-1 सीट पर आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की सीटों की बात करें तो सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा में कुंवर दानिश अली, सीतापुर लोकसभा सीट पर राकेश राठौड़, रायबरेली से राहुल गांधी, अमेठी से किशोरी लाल और इलाहाबाद से उज्जवल रमन सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. ये नतीजे दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस के एकसाथ आने से दोनों ही पार्टियों को बड़ा फायदा हुआ है. हालांकि पिछेल लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बीएसपी के साथ गठजोड़ किया था. जिससे ना तो सपा को और ना ही बीएसपी को फायदा हुआ. उस समय कांग्रेस लड़ाई में नहीं थी. उधर, यूपी में बीजेपी को बड़ी चपत लगी है. हालांकि बीजेपी के साथ आने से राष्ट्रीय लोकदल को फायदा हुआ है. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 13:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed