ट्रॉली बैग में युवती का शव मिलने का मामला: दिल्ली महिला आयोग ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस

दिल्‍ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने मथुरा की युवती की हत्‍या मामले में यूपी पुलिस को नोटिस भेजा है. इस मामले में युवती का शव ट्राली बैग में मिलने की बात सामने आई है और युवती के पिता को ही आरोपी बनाया गया है. आयोग ने केस संबंधी विवरण और पोस्‍टमार्टम की रिपोर्ट मांगी है.

ट्रॉली बैग में युवती का शव मिलने का मामला: दिल्ली महिला आयोग ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस
हाइलाइट्सआयुषी हत्‍याकांड में दिल्‍ली महिला आयोग ने भेजा नोटिस यूपी पुलिस को विवरण, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट पेश करने को कहा पुलिस पूछताछ में आयुषी के पिता ने स्‍वीकारा हत्‍या करना नई दिल्ली.  दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में 21 वर्षीय युवती की उसके पिता द्वारा कथित तौर पर शान की खातिर हत्या के मामले में पुलिस (UP police) को नोटिस जारी किया. आयोग ने 24 नवंबर तक आरोपी नितेश यादव के विवरण के साथ प्राथमिकी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की प्रतियां मांगी हैं. आयुषी यादव का शव 18 नवंबर को मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास सर्विस लेन पर एक लाल रंग के ट्रॉली बैग के अंदर पाया गया था. पुलिस के अनुसार, आयुषी के पिता नितेश यादव ने यहां बदरपुर थाना क्षेत्र के मोड़बंद गांव में अपने आवास पर उसकी गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की है. पुलिस के मुताबिक, हत्या के बाद शव को ट्रॉली बैग में रखकर यमुना एक्सप्रेस-वे के पास फेंक दिया था. पुलिस ने कहा कि आयुषी यादव की मां और भाई को पता था कि नितेश ने आयुषी की हत्या कर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि आयुषी उन्हें बताए बिना कुछ दिनों के लिए बाहर चली गई थी और इससे उसके पिता नाराज हो गए थे. आयुषी का परिवार मूल रूप से सुनारड़ी बलूनी गोरखपुर का रहने वाला है. आयुषी कहां गई थी, इसको लेकर पुलिस ने जानकारी नहीं दी  आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर दिल्ली: इस सीजन में अब तक की सबसे ठंडी सुबह, जानें राजधानी के मौसम का हाल, एक्यूआई है बेहद खराब MCD Elections: वोटिंग की तारीख आ रही करीब, रोड शो- रैलियों की मंजूरी के लिए उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़ ओडिशा मालगाड़ी हादसे में प्रभावितों को आर्थिक मदद का ऐलान, हेल्‍पलाइन नंबर जारी   Delhi Excise Policy: जांच से जुड़ी जानकारी लीक होने पर हाईकोर्ट का मीडिया को निर्देश, जानें क्‍या कहा अब ट्रेनों में एसी इकोनॉमी कोच नहीं होंगे, रेलवे ने कोच सरेंडर करने का फैसला लिया, जानें इसकी वजह Shraddha Walker murder case: गोविंद यादव से क्‍यों हुई 2 घंटे पूछताछ? पढ़ें क्‍या है अफताब को लेकर लेटेस्‍ट अपडेट ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरने से कई ट्रेन निरस्‍त और कई डायवर्ट श्रद्धा हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने 11 लोगों से की पूछताछ, हैवान आफताब अभी और होगा बेनकाब, पढ़ें महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने क्यों कहा, चाहे मुझे अंडमान की जेल में भेज दो लेकिन दिल्ली की जेल में मत रखो Shraddha Murder Case: आफताब के राज खोलेंगी 2 लड़कियां? पुलिस जल्‍द दर्ज करेगी बयान Delhi News: तिहाड़ जेल के बाद LG के रडार पर दिल्ली का लोक नायक अस्पताल, सत्येंद्र जैन की मेहमान नवाजी करने वालों पर गिरेगी गाज! राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि आयुषी कहां गई थी. डीसीडब्ल्यू ने अपने नोटिस में कहा है कि वह यह भी जानना चाहती है कि क्या आयुषी के घर से जाने पर परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी या नहीं. मृतक आयुषी के पिता नितेश यादव इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं.  युवती अपने परिवार के साथ दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलड़बंद क्षेत्र की रहने वाली है. एसपी सिटी एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर की सुबह युवती अपने घर से निकली थी. लाल रंग के ट्राली बैग में युवती का शव था बता दें कि बीते 18 नवंबर की दोपहर को यमुना एक्सप्रेस-वे पर राया थाना क्षेत्र के सर्विस रोड पर एक लाल रंग का ट्राली बैग पड़ा मिला था. पुलिस ने बैग को खोला तो उसमें युवती का शव था. हत्या के शव को पालीथिन के अंदर पैककर ट्राली बैग के अंदर रखा गया था. ट्राली बैग में शव के अलावा लाल और सफेद रंग की साड़ी भी रखी हुई थी. युवती के सीने में गोली का निशान है. सिर और हाथ-पैर में भी चोट लगी थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi Commission for Women, UP policeFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 20:44 IST