VIDEO: आप हिंदी में बोलिए हम सब समझते हैं- युवक ने भाषण दे रहे राहुल गांधी को टोका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत जिले के महुवा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. बता दें कि चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राहुल गांधी की यह पहली रैली थी. इस दौरान राहुल गांधी ने मोरबी हादसे को लेकर सरकार पर हमला बोला.

VIDEO: आप हिंदी में बोलिए हम सब समझते हैं- युवक ने भाषण दे रहे राहुल गांधी को टोका
हाइलाइट्सगुजरात में अपनी पहली चुनावी रैली में राहुल गांधी ने सूरत जिले के महुवा में आदिवासियों को संबोधित किया.राहुल गांधी ने इस रैली में मोरबी पुल हादसे को लेकर सरकार पर हमला बोला.राहुल गांधी ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा प्रहार किया. अहमदाबाद. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुजरात के सूरत में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. हालांकि भाषण देते वक्त दर्शक दीर्घा में मौजूद एक युवक ने उन्हें टोक दिया, जिसके चलते राहुल गांधी को अपना भाषण रोकना पड़ा. दरअसल, राहुल गांधी अपना भाषण एक अनुवादक के जरिये दे रहे थे. इस दौरान एक युवक ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप हिंदी में बोलिए, हम समझ सकते हैं, हमें अनुवादक की जरूरत नहीं है. इसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया और स्टेज पर से ही युवक से सवाल किया कि हिन्दी चलेगा? इसके बाद रैली में मौजूद भीड़ ने हामी भरी तो राहुल गांधी ने अपने आगे का भाषण हिंदी में देना शुरू किया. गुजरात में अपनी पहली चुनावी रैली में गांधी ने सूरत जिले के महुवा में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे देश के पहले मालिक हैं और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके अधिकारों को छीनने के लिए काम कर रही है. To do a Translation of Rahul Gandhi’s speech is really a tough job! pic.twitter.com/pEf6sXLlHv — Shashikanta Sahoo (@Shashik40983107) November 21, 2022

गांधी ने कहा, ‘वे आपको वनवासी कहते हैं. वे यह नहीं कहते कि आप भारत के पहले मालिक हैं, बल्कि यह कहते हैं कि आप जंगल में रहते हैं. आपको फर्क दिखता है? इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि आप शहरों में रहें, वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंजीनियर बनें, डॉक्टर बनें, विमान उड़ाना सीखें, अंग्रेजी बोलें.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘वे चाहते हैं कि आप जंगल में रहें, लेकिन वहां रुकें नहीं. उसके बाद वे आपसे जंगल छीनने लगते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगले 5-10 वर्षों में सारे जंगल दो-तीन उद्योगपतियों के हाथ में हो जाएंगे, और आपके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी, शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी नहीं मिलेगी.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि गुजरात के मोरबी में पिछले महीने झूलता पुल गिरने की घटना के ‘असली गुनहगारों’ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि उनके सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ ‘अच्छे संबंध’ हैं. पुल गिरने की घटना में 135 लोगों की मौत हो गई थी. (इनपुट भाषा से)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 20:30 IST