अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर : बहन बोली - हम तो सिर्फ यह चाहते हैं
अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर : बहन बोली - हम तो सिर्फ यह चाहते हैं
Anuj Pratap Singh Encounter Controversy : सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद यूपी में सियासत शुरू हो गई है. सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए अनुज प्रताप सिंह की बहन का वीडियो शेयर किया है. अनुज प्रताप की बहन का विपिन सिंह और विनय शुक्ला गैंग पर भी गुस्सा फूटा.
लखनऊ/उन्नाव. सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद यूपी में सियासी घमासान मचा हुआ है. सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है.
अखिलेश यादव ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘हिंसा और रक्त से यूपी की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे, इसीलिए वो जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. यूपी की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसीका बदला ले रहे हैं. जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं. निंदनीय.’
अनुज सिंह अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के जनापुर गांव का रहने वाला था. उसके पिता धर्मराज सिंह गांव में राशन का कोटा चलाते हैं. अनुज प्रताप की बहन ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. अनुज प्रताप सिंह की बहन ने कहा, ‘हम यह कहना चाहते हैं कि अगर पुलिस को वर्दी दी गई है तो उसका गलत फायदा न उठाएं. जिसके ऊपर 36 केस हैं, उसका भी एनकाउंटर करवा देते. जिसके ऊपर एक केस है, बेगुनाह हैं, उसका एनकाउंटर करवा दीजिएगा. अगर इसमें 15 लोग शामिल हैं तो सबका एनकाउंटर होना चाहिए. ये जो दिखाते हैं कि कानून वास्तव में अंधा है, कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है. हम लोगों के ऊपर क्या बीत रही है. हमारी मां नहीं है. पिता हैं हमारे. हमारे बड़े भाई थे. अगर हमारे पिता को कुछ हो गया तो हमारा क्या होगा. हमारे भाई का उन लोगों ने बेरहमी से एनकाउंटर करवा दिया. हम यही चाहते हैं कि सबका एनकाउंटर हो. इंसाफ मिले.’
उसने आगे कहा, ‘इस सरकार में जो हो रहा है, वास्तव में बहुत गलत हो रहा है. ये नहीं होना चाहिए. चाहे इसमें पक्ष हो या विपक्ष. जो करवा रहा है, बहुत गलत कर रहा है. हमें इंसाफ मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए था. भगवान तो उनको सजा देंगे ही. उनको भी सजा मिलनी चाहिम, कानून की तरफ से. अगर कोई गुनाह करता है तो उसकी सजा कोर्ट देता है. न कि कोई ऐसे एनकाउंटर करके. आखिरी बार 3 जून को मुलकात हुई थी.’
विपिन सिंह और विनय शुक्ला गैंग पर भी गुस्सा फूटा
अनुज प्रताप की बहन का विपिन सिंह और विनय शुक्ला गैंग पर भी गुस्सा फूटा. उसने कहा, ‘मेरे भाई पढ़ाई करते थे. विपिन सिंह और विनय शुक्ला तीन-चार बार हमारे घर आए. बंगला-गाड़ी का लालच दिखाकर सूरत में एक केस में फंसा दिया. वह शामिल थे, या नहीं हमें नहीं पता. या फिर भगवान को पता है. अब तो एनकाउंटर करवा ही दिए हैं तो हमारे भाई को जीवित तो कर नहीं कर सकते. हम यही चाहते हैं कि जिन्होंने एनकाउंटर किया है, उन्हें कानून सजा दे.’
अनुज प्रताप सिंह पर था एक लाख का इनाम
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के बेथर गांव के पास हुई मुठभेड़ लखनऊ एसटीएफ और उन्नाव पुलिस ने अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर कर दिया. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से आरोपी की मौत हो गई. अनुज प्रताप सिंह एक लाख का इनामी था. घटनास्थल से मृतक की बाइक और असलहा बरामद हुआ. सुल्तानपुर ज्वेलरी शॉप में हुई लूट में अनुज प्रताप का नाम सामने आया था. अनुज का सीसीटीवी फुटेज DGP ने जारी किया था. मंगेश यादव के बाद सुल्तानपुर डकैती कांड में अनुज प्रताप दूसरा बदमाश है, जिसका एनकाउंटर किया गया है. एसटीएफ ने मंगेश यादव को 5 सितंबर को सुल्तानपुर में ही मार गिराया था. दरअसल, सुल्तानपुर में भरतजी ज्वेलर्स शॉप पर 28 अगस्त को दिनदहाड़े हुई डकैती में बदमाश 1.35 करोड़ की ज्वेलरी लूट ले गए थे.
Tags: Akhilesh yadav, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 19:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed