दंगल गर्ल का बड़ा आरोप पूर्व CM हुड्डा ने फोगाट बहनों के साथ किया धोखा
दंगल गर्ल का बड़ा आरोप पूर्व CM हुड्डा ने फोगाट बहनों के साथ किया धोखा
Haryana Assembly Elections 2024: महिला पहलवान बबीता फोगाट ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान बबीता और गीता फोगाट को डीएसपी नहीं बनाया तो कोर्ट का सहारा लेकर हक मिला.
चरखी दादरी. हरियाणा की दंगल गर्ल और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर फोगाट बहनों के साथ धोखा करने के आरोप लगाए हैं. बबीता ने कहा कि हुड्डा सरकार की खेल नीति के तहत उन्हें और गीता फोगाट को डीएसपी के पद पर नियुक्ति नहीं दी गई. हालांकि, कोर्ट से न्याय मिला और दोनों बहनों को भाजपा की सरकार ने सम्मान से नौकरी ज्वाइन करवाई. कांग्रेस सरकार में बापू-बेटा ने खिलाड़ियों का हक मारते हुए भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है.
दरअसल, बबीता फोगाट मंगलवार को अपने चरखी दादरी निवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी और इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दौरान बबीता और गीता फोगाट को डीएसपी नहीं बनाया तो कोर्ट का सहारा लेकर हक मिला. हुड्डा सरकार के दौरान फोगाट बहनों के साथ ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा के खपिलाड़ियों के साथ अन्याय व धोखा किया है.
साथ ही उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा पर सदन में झूठे आंकड़े पेश करने के आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा अब कांग्रेस से हिसाब मांगेगा. बबीता ने जजपा-इनेलो पर कटाक्ष कर कहा कि ये दोनों एक थी पार्टी के नाम विख्यात हो गई हैं. बबीता ने भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश की और कहा कि पार्टी हाईकमान उसे मौका देंगे तो जरूर चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि बबीता ने बीता विधानसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वह जीत नहीं पाई थीं.
Tags: Babita phogat, Bhupinder hooda, Deepender Singh Hooda, Female wrestler Babita Phogat, Haryana Assembly Election 2019, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 06:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed