मॉनसून सत्र से पहले केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हुआ विपक्ष नवीन पटनायक से बनाई दूरी पढ़ें ये रिपोर्ट
मॉनसून सत्र से पहले केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हुआ विपक्ष नवीन पटनायक से बनाई दूरी पढ़ें ये रिपोर्ट
सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र में भी विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहा है. इस दौरान असंसदीय शब्दों की लिस्ट को लेकर विपक्ष एक साथ आ गया है. विपक्ष का कहना है कि इस लिस्ट के जरिये सरकार विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.
हाइलाइट्समानसून सत्र से पहले सरकार के खिलाफ सदन में विपक्ष एकत्रित हो रहा है. असंसदीय शब्दों की लिस्ट को लेकर विपक्ष ने सरकार का विरोध किया है.
नई दिल्ली. हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव के लिए उमीदवार को लेकर विपक्ष एक साथ नजर आया है तो वहीं अब सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र में भी विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद हो रहा है. इस दौरान असंसदीय शब्दों की लिस्ट को लेकर विपक्ष एक साथ आ गया है. विपक्ष का कहना है कि इस लिस्ट के जरिये सरकार विपक्ष के आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. विपक्ष के नेताओं ने गुरुवार को यह कहते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की कि वे सेशन के दौरान आदेशों की अवहेलना करेंगे. वहीं इस मामले पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि सरकार के जरिये शब्दों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. किसी भी शब्द पर कोई बैन नहीं है. मगर मर्यादा का ध्यान रखना हमारी लोकतत्रं की खूबसूरती है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि यह नई इंडिया की नई डिक्शनरी है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि जिन शब्दों से सरकार के कामकाज को ठीक तरह से बताया जाता था उनको बैन कर दिया गया है.
सत्र को लेकर टीएमसी राज्यसभा नेता डेरेक ओ ब्रायन ने टीओआई को बताया, ‘संसद में चर्चा करने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी के साथ अन्य बहुत सारे मुद्दे हैं लेकिन केंद्र सरकार संसद में किसी भी जन-केंद्रित मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं देगी. वे डरकर भागते हैं. वे संसद का मजाक उड़ाते हैं. इसलिए, प्रेसिजन मीटिंग (विपक्षी दलों के साथ सरकार) एक दिखावा है. ” इस सेशन के जरिये तेलंगाना की टीआरएस को विपक्षी खेमे में एंट्री मिल सकती है. हालांकि तेलंगाना पार्टी को पहले कई मुद्दों पर मोदी सरकार का समर्थन करते हुए देखा गया था, लेकिन अब टीआरएस ने विपक्षी दलों में शामिल होने के लिए एक निर्णायक मोड़ ले लिया है.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आम आदमी पार्टी का विपक्ष के साथ तालमेल बैठेगा या नहीं. क्योंकि आप ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के फैसलों से खुद को दूर रखा है. साथ ही भगवंत मान के पंजाब के सीएम बनने के बाद लोकसभा में कोई सदस्य नहीं होने के कारण, पार्टी की सदन में कोई उपस्थिति नहीं होगी. वहीं एक नेता ने कहा कि विपक्ष ने हालांकि नवीन पटनायक की बीजद से संपर्क नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरकार का पक्ष लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Monsoon Session of Parliament, TRSFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 08:01 IST