फरीदाबाद: मॉल की लिफ्ट में 1 घंटे तक फंसे रहे 5 लोग 3 बार बेहोश हुई बच्ची देवदूत बनकर पहुंची पुलिस
फरीदाबाद: मॉल की लिफ्ट में 1 घंटे तक फंसे रहे 5 लोग 3 बार बेहोश हुई बच्ची देवदूत बनकर पहुंची पुलिस
फरीदाबाद मॉल के लिफ्ट में फंसे लोगों के लिए देवदूत बानी पुलिस. पीयूष महिंद्रा मॉल में बीती रात लिफ्ट टूटने से एक बच्ची समेत पांच लोग लिफ्ट में फंस गए. तीन घंटे लिफ्ट में फंसे रहने के बावजूद मॉल के तरफ से उन्हें बचने की कोशिश भी नहीं की गई. हालांकि मौके पर कोतवाली थाना के SHO अपनी टीम के साथ पहुँच कर लोगों की जान बचायी.
हाइलाइट्सपिछली रात को पीयूष महिंद्रा मॉल में 5 लोग फंस गए.पुलिस की कठिन मशक्कत से सबको सकुशल बचाया गया. ये मॉल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप की है.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के पीयूष महिंद्रा मॉल में लिफ्ट टूटने से एक बच्ची सहित पांच लोग उसमें फंस गए. हालंकि वहां देवदूत बनकर पहुंची पुलिस ने सभी की जान बचा ली. बता दें कि यदि कुछ देर और होती तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. घंटों लिफ्ट में फंसे रहे लोगों ने मॉल की सिक्योरिटी पर गम्भीर सवाल खड़े करते हुए बताया कि मॉल की सिक्योरिटी की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इस दौरान लिफ्ट में फंसी छोटी बच्ची तीन बार बेहोश हुई.
मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद में स्थित पीयूष महिंद्रा मॉल का है और ये मॉल हरियाणा की पूर्व की कांग्रेस की सरकार में रहे कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप का है. उनके बेटे विजय प्रताप भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता है जो पिछली बार बड़खल विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
NIT फरीदाबाद के दशहरा मैदान के पास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र प्रताप द्वारा बनाए गए पीयूष महिंद्रा शॉपिंग मॉल में लिफ्ट टूटने से उसमें 5 लोग फंस गए थे. घण्टों लिफ्ट में फंसे रहने के बावजूद भी इन्हें पीयूष महिंद्र मॉल की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. फिर इन्होंने पुलिस और मीडिया को फोन घुमाए. सूचना मिलने के बाद पुलिस समय गवाए मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट के पार्किंग के कर्मचारियों के साथ मिलकर दरवाजों को तोड़ कर उन्हें बाहर निकला और फिर उन्हें पानी की बोतलें दी जिसके बाद उनकी सांस में सांस आई. लिफ्ट में फंसे एक युवक ने बताया कि लिफ्ट में दो परिवार सहित एक बच्ची फंसी हुई थी. वे लोग डिनर करने के बाद केक लेकर लिफ्ट से नीचे आ रहे थे कि अचानक लिफ्ट टूटने से तेज धमाका हुआ और लिफ्ट के दरवाजे टूट गए और सभी लोग लिफ्ट में फंस गए.
लिफ्ट टूटने से लिफ्ट में अंधेरा हो गया पंखे बन्द हो गए जिसके चलते सभी लोग डर से पसीना पसीना हो गए. इस दौरान छोटी बच्ची काफी डर गई और तीन बार बेहोश हुई जैसे तैसे उसे होश में लाया गया. लेकिन मॉल की सिक्योरिटी की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने पुलिस और पत्रकारों को फोन किया तो कुछ देर में थाना कोतवाली SHO राजेश अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कड़ी मशक्कत कर सबको सकुशल बाहर निकाल लिया जिसके चलते सभी की जान बच पाई.सभी लोगों ने SHO सहित उनको टीम शुक्रिया अदा किया. लोगों ने बात करते हुए ये उम्मीद की कि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Faridabad news today, Haryana newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 18:01 IST