72 लाख में मिलेगी उड़ने वाली कार! 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार जानें कब होगी डिलीवरी शुरू

2021 में अनवील की गई फ्लाइंग कार जेटसन वन की पहली जनरेशन पूरी बिक गई है. 90 हजार डॉलर की इस कार को लोगों ने बुकिंग के खुलते ही हाथों हाथ खरीदा. अब बताया जा रहा है कि इस साल के आखिर तक इस कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.

72 लाख में मिलेगी उड़ने वाली कार! 102 किमी प्रति घंटे की रफ्तार जानें कब होगी डिलीवरी शुरू
नई दिल्ली. स्टार ट्रैक या द फिफ्थ एलिमेंट जैसी साइंस फ्रिक्‍शन देखने के बाद लोगों के बीच फ्लाइंग कार्स हमेशा से ही एक फैसिनेटिंग ऑटोमोबाइल के तौर पर अपनी पहचान बनाती आई हैं. इसको देखते हुए कई कंपनियों और स्टार्टअप्स ने भी इसकी तकनीक को विकसित करने की कोशिश की और लगातार काम भी चल रहा है. वहीं टस्कनी बेस्ड स्टार्टअप जेटसन ने अपनी पहली फ्लाइंग कार जेटसन वन को पिछले साल अनवील किया था. इस दौरान इसकी टॉप स्पीड 102 किमी. प्रतिघंटा बताई गई थी और ये जमनी से 1500 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकती है. इसके बाद कंपनी ने जब इस कार की बुकिंग खोली तो ये हाथों हाथ लोगों ने खरीदी और इसकी बुकिंग को बंद करना पड़ा. अब इसकी डिलीवरी इस साल के आखिर में की जाएगी. 90 हजार डॉलर (करीब 72 लाख रुपये) कीमत की इस कार के डवलपर्स का कहना है कि इसे कोई भी खरीद सकता है और आसानी से चला भी सकता है. उनका कहना है कि जेटसन वन ऑल इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग (e-VTOL) एयरक्राफ्ट है जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और तब से ही ये लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. अब इसके निर्माताओं ने अरेजो में नई रिसर्च और डवलपमेंट विंग की स्‍थापना की है, जहां पर इसको टेस्ट करने के लिए 800 मीटर लंबी एयर स्‍ट्रिप भी है. ये भी पढ़ेंः Jeep ने उठाया नई इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा, भारत से पहले इन देशों में देगी दस्तक क्या है इस उड़न कार की खासियत कार का कुल वजन 86 किलो है. ये कार 102 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. ये 20 मिनट तक बिना रुके उड़ सकती है. अमेरिका में इसे उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है. इस कार में एक छोटा कॉकपिट है जिसे किसी भी ग्लास या फाइबर से कवर नहीं किया गया है. कार में 8 पावरफुल मोटर हैं और इतने ही प्रोपेलर भी मौजूद हैं. कार के डवलपर्स के अनुसार मोटर के खराब होने की स्थिति में भी ये क्रैश नहीं होगी और इसके डिजाइन के चलते इससे सुरक्षित आसानी से लैंड करवाया जा सकेगा. ये भी पढ़ेंः फर्राटा भर रही हो आपकी कार और अचानक हो जाएं ब्रेक फेल, जानें ऐसे में कैसे बचाएं जान हवा में उड़ने वाली फॉर्मूला कार जेटसन वन के डवलपर्स का कहना है कि ये एक बेहद आसान कार होगी जिसे कोई भी आसानी से ऑपरेट कर सकेगा. साथ ही ये इतनी फास्ट होगी कि इसे आकाश में उड़ने वाली फॉर्मूला वन रेसिंग कार भी कह सकते हैं. इस कार का निर्माण एल्यूमिनयम और कार्बन फाइबर के फ्रेम पर किया गया है जिसके चलते इसका वजन काफी कम है और ये एक स्टेबल व्हीकल के तौर पर सामने आती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Auto News, CarFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 17:32 IST