अगर हमारे 100 जाएंगे तो हम 500 ले जाएंगे… TMC नेता हुमायूं कबीर ने दी धमकी

पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने के ऐलान के साथ विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो कोई उन्हें रोकने की कोशिश करेगा, उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने धमकी दी कि अगर 100 मुसलमान शहीद होंगे, तो वे अपने साथ 500 लोगों को ले जाएंगे. कबीर ने कहा कि जब तक बाबरी मस्जिद पूरी तरह से उनके पास नहीं होगी, तब तक मुसलमानों की संख्या 40% हो जाएगी.

अगर हमारे 100 जाएंगे तो हम 500 ले जाएंगे… TMC नेता हुमायूं कबीर ने दी धमकी