पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर के मिडक इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद भीषण आग लग गई. आग कंपलगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी में आग लगने के बाद से लगातार आठ बड़े विस्फोट हो चुके हैं. मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गई हैं. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. समझा जा रहा है कि अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो दमकल कर्मियों ने बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई है.
बोईसर के तारापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में प्रीमियर इंटरमीडिएट केमिकल कंपनी में आगजनी की यह घटना हुई है. आग से इलाके में धुआं फैल गया है और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी में हाल के दिनों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हुआ है. दो महीने पहले भी यहां के एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था. ताजा घटनाक्रम में मंगलवार रात को एक और केमिकल कंपनी में आग लग गई. आग काफी भयानक है और फायर ब्रिगेड के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस पर काबू पाना है. #WATCH Palghar, Maharashtra | Massive fire breaks out following series of explosions at a factory in Midc industrial area, Tarapur pic.twitter.com/HemTdhDjfs
— ANI (@ANI) June 28, 2022
स्थानीय नगरपालिका प्रशासन, पुलिस और स्थानीय नागरिकों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कंपनी के ज्वलनशील पदार्थों के बड़े भंडार के कारण आग लगी है. केमिकल कंपनी में लगी आग से काफी मात्रा में धुआं निकलने लगा है. इससे क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रात का अंधेरा होने के कारण फायर ब्रिगेड के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. आग पर काबू पाने में अभी कुछ घंटे और लगने की संभावना है. आग से कंपनी में कई विस्फोट हुए हैं. भूकंप के तेज झटके से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Fire, Maharashtra, PalgharFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 06:28 IST