Good News: सितंबर में स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने दिये निर्देश

Bihar News: राज्य के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि सितंबर माह में विभाग की सभी पेंडिंग बहाली प्रक्रिया को पूरी की जाए. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह अब नियुक्ति पत्र तैयार करवाने में जुट गए हैं. अधिकारियों की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह से 14 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा

Good News: सितंबर में स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने दिये निर्देश
पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी महागठबंधन सरकार से युवाओं की उम्मीदें परवान पर हैं. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) देने की तैयारी में जुट गई है. राज्य के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया है कि सितंबर माह में विभाग की सभी पेंडिंग बहाली प्रक्रिया (Recruitment Process) को पूरी की जाए. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के ईडी संजय सिंह अब नियुक्ति पत्र तैयार करवाने में जुट गए हैं. अधिकारियों की मानें तो सितंबर के पहले सप्ताह से 14 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. यानी तेजस्वी यादव युवाओं को सरकारी नौकरियां देने की शुरुआत अपने विभाग से करने जा रहे हैं. इस संबंध में एक साथ 8,593 एएनएम नर्सों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है. साथ ही 560 अर्बन हेल्थ काउंसलर, 4050 कम्युनिटि हेल्थ अफसर, 190 टीबी सुपरवाइजर, 22 डीसीएम और 22 मनोचिकित्सक को भी नियुक्ति पत्र दिया जाना है. सितंबर के बाद अक्टूबर में भी बंपर बहाली होगी जिसके तहत राज्य स्वास्थ्य विभाग एक साथ 10 हजार एएनएम की बहाली करेगा. अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ सभी अधिकारी इस लक्ष्य को पूरा करने में जुट गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव अपने हाथों से सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके लिए पटना में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसकी तिथि की घोषणा जल्द की जा सकती है. वहीं, अक्टूबर महीने में तेजस्वी यादव कोईलवर में तैयार हुए अत्याधुनिक मानसिक अस्पताल के अलावा राज्य स्वास्थ्य समिति कैंपस में तैयार हुए भव्य स्वास्थ्य भवन का भी उद्घाटन करेंगे जिसको लेकर अधिकारी दिन-रात तैयारी में जुटे हैं. बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी हर सभा में मंच से घोषणा की थी कि यदि राज्य में आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार बनती है तो राज्य के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी. वो अपनी पहली बैठक में दस लाख सरकारी नौकरियों के आदेश पर दस्तखत करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar health department, Bihar News in hindi, Government job, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 22:39 IST