मैट्रीमोनियल साइट पर लड़कियों को देता था धोखा खुद को बताता था IPS ऑफिसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर युवक ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को आईपीएस अधिकारी लिख रखा था और अपने पिता को रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर बताया था.

मैट्रीमोनियल साइट पर लड़कियों को देता था धोखा खुद को बताता था IPS ऑफिसर पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाइलाइट्सआरोपित ने महिला के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी भी किया था.मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर युवक ने खुद को बताया था IPS ऑफिसर. मुंबई. महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक जालसाजी का मामला सामने आया है, जहां एक युवक खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर महिला के साथ धोखा कर रहा था. आरोपित की पहचान अभिजीत परमेश्वर के रूप में हुई है. एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर युवक ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को आईपीएस अधिकारी लिख रखा था और अपने पिता को रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर बताया था. महिला की शिकायत के आधार पर साकी नाका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. आरोपित अभिजीत परमेश्वर को पुलिस ने बीते बुधवार को घाटकोपर इलाके के एक बिल्डिंग से गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ने महिला के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी भी किया था. पीड़ित महिला के मुताबिक आरोपित ने खुद को आईपीएस ऑफिसर बताया था और महिला से मुंबई एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का वादा किया था. इस दौरान दोनों की महीनों तक चैटिंग होती रही. आरोपित ने महिला से 70 हजार रुपये ले लिए और उसके बदले में ऑफर लेटर व आईडी कार्ड दे दिया. इसके बाद महिला ने जैसे भी कंपनी से संपर्क किया तो उसे पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर और आईडी कार्ड दोनों ही फर्जी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया है कि युवक खुद को आईपीएस बताता था और वह शादी के लिए महिलाओं से संपर्क करता था. फिर उन्हें धोखा देकर भाग जाता. द इंडियन एक्सप्रेस को एक अधिकारी ने बताया कि जब महिला को पता चला कि युवक द्वारा दिये गए डॉक्यूमेंट्स फर्जी हैं तो उसने पुलिस को सूचना दी. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने और भी महिलाओं को इसी तरह झांसे में फंसाया था. पुलिस ने तब आरोपी को घाटकोपर स्थित उसके आवास से खोजा और बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे कोर्ट में पेश कर 15 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, MumbaiFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 13:39 IST