Dehradun Rojgar Mela 2022: देहरादून के युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा मौका ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन

Dehradun Rojgar Mela: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 9 सितंबर को रोजगार मेले का ओयाजन हो रहा है. आइए जानें कैसे होगा रजिस्‍ट्रेशन और कितनी कंपनियां मौका दे रही हैं?

Dehradun Rojgar Mela 2022: देहरादून के युवाओं के पास नौकरी का सुनहरा मौका ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन
रिपोर्ट- हिना आजमी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. देहरादून में 9 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस , हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ सेक्टर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव जैसी भर्तियों के लिए करीब 44 कंपनियां देहरादून के युवाओं की भर्ती करने जा रही हैं. उत्तराखंड सरकार द्वारा लगाए गए इन रोजगार मेले से योग्य युवाओं को रोजगार मिलेगा. जबकि वह रोजगार के अभाव में पड़ने वाली उन गंदी आदतों से महफूज रहेंगे, जो उन्हें अंधेरे में धकेलती हैं. वहीं दूसरी तरफ अभिनव नायक ने रोजगार मेलो पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि हर साल कई में रोजगार मेले लगते हैं, लेकिन फिर भी सड़कों पर बेरोजगार युवा क्यों आंदोलन करते हैं? क्यों युवाओं को अपने गांव को छोड़ दूसरे राज्य का रुख करना पड़ता है? 9 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला सेवा नियोजन कार्यालय द्वारा जानकारी दी है कि आगामी 9 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है जिसके लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत करीब 50 कंपनियां अब तक कई वैकेंसी निकाल चुकी हैं. रोजगार मेले के लिए अब तक करीब 700 युवाओं ने पंजीकरण करवाया है. रोजगार मेले के लिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन ? राजधानी देहरादून में इस अवसर का लाभ लेने के इच्छुक युवा देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित सेवा नियोजन कार्यालय में जाकर ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि तमाम जरूरी दस्तावेजों के साथ मेले से पहले कार्यालय जाकर करवाना होगा. इसके बाद रोजगार मेले के दौरान आपको मूल प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट फोटो व एक पहचान पत्र लाना होगा, जिससे आप इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कार्यालय का मोबाइल नंबर 0135- 2653665 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 09:52 IST