क्या सच में शिंदे नाराज थे CM बनते ही फडणवीस ने किया खुलासा बताई पूरी सच्चाई

Devendra Dafnavis News: महाराष्ट्र में सीएम बनते ही देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की नाराजगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. न्यूज18 इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे की नाराजगी का पूरा सच बताया है.

क्या सच में शिंदे नाराज थे CM बनते ही फडणवीस ने किया खुलासा बताई पूरी सच्चाई
मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बन गई. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बन गए. एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बने हैं. सीएम पद पर महायुति में लंबी खींचतान चली. बताया गया कि शिंदे डिप्टी सीएम पद पर मान नहीं रहे हैं. वह भाजपा से नाराज हैं. अब उस पूरे घटनाक्रम का सच सामने आ गया है. खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुलासा किया है. एकनाथ शिंदे क्या सच में नाराज थे? इस पर न्यूज18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में फडणवीस ने खुलासा किया है. न्यूज18 इंडिया के सवाल कि आखिर किस वजह से एकनाथ शिंदे नाराज थे. इस पर देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मनता कि वह नाराज थे. हमारी मीटिंग दिल्ली में अमित शाह जी के साथ चल रही थी. तब एकनाथ शिंदे ने कहा था कि आपकी पार्टी के इतने लोग चुनकर आएं हैं कि आपके ऊपर प्रेशर होगा कि मुख्यमंत्री आपका हो. मैंने भी बाद में उन्हें कहा था कि हम सरकार बनाएंगे तो आपको सरकार में रहना चाहिए. मैं मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री बना तो मेरे भी ध्यान में आया लेकिन पार्टी ने मुझे कहा तो मैं बना.’ FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed