हवा से बातें कर रही थी ट्रेन तभी आई सुंदरी सबको बोली- नमस्कार वीडियो वायरल
Train hostess in Mumbai local: सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सुंदरी को देखा जा सकता है. देखिए महिलाओं के डिब्बे में सफर करने वाली इस ट्रेन ब्यूटी ने क्या किया...
पढ़ें- सामने वाले कमरे में थी 17 साल की युवती, पहली नजर में दोनों हुए बेकाबू, फिर 5000KM से गया कॉल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला किन्नर ट्रेन में अपनी कला का प्रदर्शन करती नजर आ रही है. आपने अक्सर हवाई जहाज में किसी सुंदरी को निर्देश देते हुए सुना होगा, लेकिन वीडियो में एक ट्रेन सुंदरी को निर्देश देते हुए देखा जा सकता है.
मुंबई लोकल के महिला डिब्बे में एक महिला किन्नर सबके सामने कुछ निर्देश देती नजर आ रही है. वह कहती हैं, “नमस्कार, ट्रेन में आपका स्वागत है, कृपया अपनी सीट बेल्ट बांध लें, क्योंकि हमारी ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करने वाली है.” वह आगे मजाक करते हुए कहती हैं, ‘जितनी अपनी टिकट निकली थी उतने पैसे खत्म हो चुके हैं, प्लीज गाड़ी से दफा हो जाए, सूचना समाप्त.. धन्यवाद!’
Tags: Train news, Viral news