हवा से बातें कर रही थी ट्रेन तभी आई सुंदरी सबको बोली- नमस्कार वीडियो वायरल

Train hostess in Mumbai local: सोशल मीडिया पर मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक सुंदरी को देखा जा सकता है. देखिए महिलाओं के डिब्बे में सफर करने वाली इस ट्रेन ब्यूटी ने क्या किया...

हवा से बातें कर रही थी ट्रेन तभी आई सुंदरी सबको बोली- नमस्कार वीडियो वायरल
हाइलाइट्स मुंबई लोकल में महिला किन्नर का वीडियो वायरल. महिला ने हवाई जहाज की तरह निर्देश दिए. मजाकिया अंदाज में कहा, "गाड़ी से दफा हो जाएं". नई दिल्ली: मुंबईकरों की लाइफलाइन कही जाने वाली मुंबई लोकल से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं. हर जगह से लोग अपने सपनों को पूरा करने और मुंबई के हो जाने के लिए मुंबई आते हैं. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर दिन स्थानीय में कुछ नया देखने को मिलता है. महिलाओं का डिब्बा भी उतना ही खास है. जितने अधिक झगड़े होंगे, उतना अधिक महिलाओं को उनते डब्बे में सफर करने में मजा भी आता है. इसके अलावा आपने अक्सर लोकल में महिला किन्नर को आते देखा होगा. जब कोई महिला किन्नर आती है तो कई लोग अपने आप अपना सिर अपने मोबाइल पर घुमा लेते हैं, जबकि कुछ सोने का नाटक करते हैं. लेकिन, इस समय सोशल मीडिया पर एक महिला किन्नर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप उसकी कला की तारीफ जरूर करेंगे. महिला कोच में सफर कर रहे इस महिला किन्नर ने सबके सामने एक अद्भुत कला प्रस्तुत की. View this post on Instagram A post shared by Devi Waghela (@devi_waghela_)

पढ़ें- सामने वाले कमरे में थी 17 साल की युवती, पहली नजर में दोनों हुए बेकाबू, फिर 5000KM से गया कॉल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला किन्नर ट्रेन में अपनी कला का प्रदर्शन करती नजर आ रही है. आपने अक्सर हवाई जहाज में किसी सुंदरी को निर्देश देते हुए सुना होगा, लेकिन वीडियो में एक ट्रेन सुंदरी को निर्देश देते हुए देखा जा सकता है.

मुंबई लोकल के महिला डिब्बे में एक महिला किन्नर सबके सामने कुछ निर्देश देती नजर आ रही है. वह कहती हैं, “नमस्कार, ट्रेन में आपका स्वागत है, कृपया अपनी सीट बेल्ट बांध लें, क्योंकि हमारी ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए प्रस्थान करने वाली है.” वह आगे मजाक करते हुए कहती हैं, ‘जितनी अपनी टिकट निकली थी उतने पैसे खत्म हो चुके हैं, प्लीज गाड़ी से दफा हो जाए, सूचना समाप्त.. धन्यवाद!’

Tags: Train news, Viral news