IGI: गिड़गिड़ाता रहा पैसेंजर अफसर चलाते रहे हथौड़ा अचानक खुली रह गईं आंखें

Airport News: एक्‍स-रे में संदिग्‍ध इमेज दिखने के बाद एआईयू के अफसर ने पैसेंजर के कब्‍जे से मिले टी-मेकर को तोड़ डाला. इस टी-मेकर तोड़ने के बाद एआईयू के हाथ एक ऐसी चीज लगती है, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद हर कोई स्‍तब्‍ध रह जाता है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

IGI: गिड़गिड़ाता रहा पैसेंजर अफसर चलाते रहे हथौड़ा अचानक खुली रह गईं आंखें
Airport News: यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. एयरपोर्ट के एराइवल टर्मिनल में बने एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के इंटेरोगेशन रूम का माहौल काफी तनाव भरा था. कमरे के एक कोने एक पैसेंजर हाथ जोड़ कर खड़ा है और वह लगातार एक ही बात कहता जा रहा है कि प्‍लीज सर, रहने दीजिए… मेरे पास कुछ नहीं है. वहीं दूसरी तरफ फर्श पर एक ट्रॉली बैग खुला पड़ा है और एआईयू के अफसर उससे एक-एक सामान निकाल कर देख रहे हैं. जो समान आसानी से खुल गया तो ठीक, नहीं तो हथौड़े नुमा चीज से तोड़कर देख रहे हैं इसी बीच, अफसर के हाथों में एक टी-मेकर आता है. इस टी-मेकर को एआईयू काफी देर तक संदेह भरी नजरों से देखते रहते हैं. यह भी पढ़ें: युवती को फंसा हड़पे ₹10 लाख, फिर पासपोर्ट हड़प लगवाने लगा ‘फेरी’, 13 साल बाद कानून के शिकंजे में आया ‘खिलाड़ी’… पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रहने वाली युवती को अपनी बातों में फंसाकर दस लाख रुपए हड़प लिए और फिर उसके पासपोर्ट का गैरकानूनी इस्‍तेमाल करने लगा. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस मामले में आरोपी को 13 साल बाद गिरफ्तार किया है. पूरी कहानी जानने के लिए क्लिक करें. कुछ इंतजार के बाद हथौड़ा नुमा चीज इस चीज से टी-मेकर पर वार शुरू हो जाता है. कुछ ही पलों में यह टी-मेकर फर्श पर टुकड़ों में बिखरा नजर आता है. यह मामला उस वक्‍त बेहद दिलचस्‍प हो जाता है, जब इस टी-मेकर से एक ऐसी चीज निकलती है, जिसको देखने के बाद हर कोई स्‍तब्‍ध रह जाता है और अब आंसू बहा रहे पैसेंजर की घिघ्‍घी बंध जाती है. आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने टी मेकर के भीतर से करीब 35 लाख रुपए का सोना बरामद किया है. इस मामले में रियाद से आए एक 35 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी भी की गई है. दरअसल, यह पूरा मामला सोने की तस्‍करी से जुड़ा हुआ है. आईजीआई एयरपोर्ट पर तैनात कस्‍टम एआईयू की टीम को इंटेल मिलता है कि रियाद से आने वाली फ्लाइट XY-329 से सोना तस्‍करी की कोशिश होने वाली है. इंटेल मिलते ही एआईयू की टीम सतर्क हो जाती है. सुबह करीब साढ़े तीन बजे यह फ्लाइट आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होती है. यह भी पढ़ें: पायलट ने डेनमार्क जाने को तैयार किया ऐसा रूट, आसमान में नजर आने लग गई बेहद खास तस्‍वीर, देखते ही लोग बोले- मैरी… क्रिसमस को खास बनाने के लिए एयरबस के पायलट ने फ्लाइट रूट के जरिए आसमान पर एक खास तस्‍वीर तैयार की है. यह तस्‍वीर जर्मनी में तैयार की गई है. क्‍या है तस्‍वीर की खासियत, जानने के लिए क्लिक करें. जिसके बाद, इस फ्लाइट से आने वाले सभी मुसाफिरों पर एआईयू की टीम अपनी नजरें जमा देती है. कुछ ही देर के इंतजार के बाद एआईयू एक 32 वर्षीय युवक को जांच के लिए रोकती है. इस युवक के पास मौजूद बैग का एक्‍सरे करने पर एक सस्पीशियस इमेजे नजर आती है. जिसके बाद, इस युवक को उसके सामान के साथ एआईयू रूम ले जाया जाता है. यह भी पढ़ें: यादगार बनाना चाहते है न्यू ईयर पार्टी, नोट कर लीजिए इन सी-बीच का एड्रेस, पूरी जिंदगी याद रहेगी यह शाम… यदि आप क्रिसमस और न्‍यू ईयर की शाम सी-बीच के किनारे पार्टी करके मनाना चाहते हैं तो यहां देश के कुछ प्रसिद्ध बीच, जहां होने वाली पार्टी आपकी शाम को बेहद यादगार बना सकती है. कौन कौन से हैं ये सी-बीच, जानने के लिए क्लिक करें. इसके बैग से मिले टी-मेकर को तोड़ने के बाद मैटेलिक फ्लास्क से सिल्‍वर कोटेड तीन राउंड शेप पीस मिले और मेटल टी कंटेनर के भीतर से एक सिल्‍वर कोडेट पीस मिला. जांच में पता चला कि सिल्‍वर कोटेड ये सभी पीस 24 कैरेट सोने से तैयार किए गए हैं. जिनकी बाजार कीमत करीब 35 लाख रुपए है. इस मामले की तफ्तीश फिलहाल जारी है. Tags: Airport Diaries, Custom Department, Delhi airport, Gold smuggling case, IGI airportFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed