आखिरी मिनट में कांग्रेस का यूटर्न उद्धव ठाकरे की बढ़ गई मुसीबत
आखिरी मिनट में कांग्रेस का यूटर्न उद्धव ठाकरे की बढ़ गई मुसीबत
महाराष्ट्र में वोटिंग के दौरान भी कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना के बीच जंग थमती नहीं दिख रही है. कांग्रेस के नेता उद्धव गुट के कैंडिडेट को छोड़कर निर्दलीयों के प्रचार में मगन हैं.
महाराष्ट्र चुनाव में महाविकास अघाड़ी के दल साथ मिलकर लड़ने की बातें तो कर रहे हैं, लेकिन उनके बीच शुरू से ही टकराव रहा है. पहले सीटों के बंटवारे पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के बीच लंबी खींचतान हुई और अंत तक सीटों का ऐलान नहीं किया जा सका. अब वोटिंग के दिन भी दोनों के बीच टशन देने को मिल रही है. आखिरी वक्त में कांग्रेस ने ऐसा यूटर्न मारा है, जिससे उद्धव ठाकरे के लिए मुसीबत बढ़ सकती है. इससे उद्धव गुट काफी गुस्से में हैं और कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम तक करार दे दिया है.
महाराष्ट्र की कई सीटें ऐसी हैं, जहां उद्धव गुट और कांग्रेस के कैंडिडेट के बीच फ्रेंडली फाइट होती दिख रही है. लेकिन सबसे दिलचस्प मुकाबला सोलापुर और रामटेक जैसी विधानसभा सीटों पर है. वैसे तो महाविकास अघाड़ी में यह सीट उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पास गई है. कांग्रेस को उनका समर्थन करना चाहिए. लेकिन आखिरी वक्त पर देखने को मिला कि कांग्रेस ने उद्धव गुट की शिवसेना के बजाय वहां खड़े निर्दलीय उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने में लगी थी. इससे पूरी संभावना है कि उद्धव गुट के कैंडिडेट को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कांग्रेसी कर रहे निर्दलीय का प्रचार
रामटेक सीट से उद्धव गुट ने विशाल बारबेटे को टिकट दिया है. लेकिन यहां पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेंद्र मुलक ने बगावत कर दी और निर्दलीय पर्चा भर दिया. ऐसे में कांग्रेस ने उद्धव गुट के कैंडिडेट की बजाय राजेंद्र मुलक का समर्थन किया. उनके सांसद से लेकर तमाम नेता मुलक का प्रचार करते नजर आए. आखिरी दिन भी वे साथ खड़े दिखे. इसी तरह सोलापुर साउथ सीट पर कांग्रेस की सांसद प्रणीती शिंदे और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे निर्दलीय उम्मीदवार धर्मराज कडाडी का प्रचार करते दिखे. उनके लिए समर्थन मांगते दिखे. यहां भी उद्धव गुट के कैंडिडेट के लिए उन्होंने मुश्किल खड़ी कर दी है. शिंदे ने तो यहां तक कहा कि कडाडी को कांग्रेस का आधिकारिक समर्थन मिला हुआ है.
उद्धव गुट की सीधी चेतावनी
उद्धव ठाकरे गुट ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी की B टीम बता दिया. उद्धव गुट के नेता शरद कोली ने कहा, प्रणीती शिंदे, सुशील कुमार शिंदे कौन लोग हैं. ये बीजेपी की बी टीम हैं. बीजेपी को प्रमोट करते हैं. अंदरखाने इन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. शिंदे परिवार को चुनौती देते हुए उद्धव गुट ने कहा, यह आपका आखिरी चुनाव होगा. शिवसैनिक यह ठानकर बैठे हैं कि आपको कहीं से भी सांसद नहीं बनने देंगे. क्योंकि आपने शिवसैनिकों की गर्दन काटने की कोशिश की है. कांग्रेस सावधान रहे.
Tags: Congress, Maharashtra Elections, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 16:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed