मुंबई ही नहीं पूरे देश को हरे रंग में… सहर शेख के समर्थन में AIMIM के इम्तियाज जलील छिड़ा सियासी संग्राम
मुंबई ही नहीं पूरे देश को हरे रंग में… सहर शेख के समर्थन में AIMIM के इम्तियाज जलील छिड़ा सियासी संग्राम
मुंब्रा इलाके में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों (ठाणे महानगरपालिका) के बाद AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) की युवा पार्षद सहर शेख के बयान ने सियासी विवाद खड़ा कर दिया. उनके बयान के समर्थन में पार्टी के स्पोक्सपर्सन और पार्टी के ही महाराष्ट्र के अध्यक्ष ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का रंग हरा है, और हम महाराष्ट्र या मुंबई ही क्यों पूरे देश को हरे रंग में रंगना पसंद करेंगे. उनके बयान पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना नेता ने नराजगी जताई है.