हैदराबाद की 450 साल पुरानी विरासत खतरे में संरक्षण के इंतज़ार में हुसैनी आलम कमान देखें वीडियो
चारमीनार की परछाईं में खड़ी 450 साल पुरानी हुसैनी आलम कमान आज बदहाली की शिकार है. कभी कुतुबशाही सुल्तानों की शान रही यह ऐतिहासिक विरासत अब अतिक्रमण और लापरवाही के कारण ढहने के कगार पर है. सवाल ये है—क्या हैदराबाद एक और ऐतिहासिक पहचान खोने जा रहा है.