महंगे क्रीम से नहीं चेहरे पर लाना है नेचुरल ग्लो तो आजमाइए ये देसी फेस मास्क

चेहरे की चमक के लिए लोग आजकल महंगे क्रीम और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे बिना खर्च भी अच्छा निखार पाया जा सकता है. मिथिला में आज भी लोग एक आसान देसी फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं, जो घर की रसोई में मौजूद तीन चीजों से बनता है. इस फेस मास्क को बनाने के लिए बेसन, ताजी दही और हल्दी की जरूरत पड़ती है. तो आइए जानते हैं इस कैसे बनात हैं और इस्तेमाल करते हैं.

महंगे क्रीम से नहीं चेहरे पर लाना है नेचुरल ग्लो तो आजमाइए ये देसी फेस मास्क