शुरू हुआ फिन सिटी पर काम मुम्बई की तर्ज पर बसेगी सिटी जानें प्लान 

साल 2023 के आखिर या 2024 की शुरुआत में जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो ट्रेन (Metro Train) का स्पेशल कॉरिडोर भी शुरु हो जाएगा. 4 और ऐसी बड़ी योजनाएं हैं जो जेवर एयरपोर्ट से जोड़ी जानी हैं. इन्हीं में से एक योजना फाइनेंस यानि फिन सिटी (Fin City) की भी है. खुशखबरी की बात यह है कि इन सभी 4 योजनाओं को या तो मंजूरी मिल चुकी है या फिर उन पर काम चल रहा है.

शुरू हुआ फिन सिटी पर काम मुम्बई की तर्ज पर बसेगी सिटी जानें प्लान 
नोएडा. जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) और दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai) के बाद अब देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की की तर्ज पर फिन सिटी बसाने का काम एक बार फिर शुरू हो गया है. यह फाइनेंस सिटी (Finence City) यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट के नजदीक बसाई जाएगी. फिन सिटी के बसने से दिल्ली-एनसीआर को चार चांद लग जाएंगे. फिन सिटी में बैंकों (Bank) के कॉरपोरेट दफ्तर समेत स्टॉक मार्केट (Stock Market), स्टॉक एक्सचेंज भी होंगे. यहीं पर बुलैट ट्रेन (Bullet Train) का स्टेशन भी होगा. यमुना अथॉरिटी फिन सिटी (Fin City) को करीब 12 सौ एकड़ में बसाने के प्लान पर काम कर रही है. अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी को 15 दिन में स्टडी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. फिन सिटी में होंगे यह दफ्तर यीडा की कोशिश है कि मुम्बई की तरह से फिन सिटी को भी एक पहचान मिले. इसके लिए यीडा का प्लान है कि फिन सिटी में देश के सभी बैंकों के कॉरपोरेट दफ्तर, वित्तीय संस्थाएं, स्टॉक मार्केट, स्टॉक एक्सचेंज, कमोडिटी बाजार से भी जुड़े दफ्तर समेत दूसरे बाज़ारों को भी ज़मीन दी जाएगी. वहीं फिन सिटी में इंटरनेशनल लेवल का कन्वेंशन सेंटर भी बनाए जाने का प्रस्ताव है. फिन सिटी में 20 हज़ार करोड़ के निवेश की है उम्मीद    सीईओ अरुणवीर सिंह का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट की वजह से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में वित्तीय गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. फिन सिटी का सेक्टर-10 भी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक है. वहीं फिन सिटी के आने से यहां कम से कम 20 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. दूसरी ओर इससे 50 हज़ार युवाओं को भी रोज़गार मिलने की उम्मीद है. इसके लिए फिन सिटी में ज़्यादा से ज़्यादा वित्तीय संस्थाओं को लाने पर ज़ोर दिया जा रहा है. Delhi-Noida के सिग्नल फ्री जोन में रोड़ा बने पेड़, रुक गया 5 चौराहे का काम  फिन सिटी के पास इन बड़े प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे शुरु हो चुका है. इसके चलते हज़ारों ट्रक अब दिल्ली में एंट्री न कर सीधे हरियाणा और पंजाब की ओर चले जाते हैं. इस ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं दिल्ली-मुंबई के फासले को चंद घंटों के सफर में बदलने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भी जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है. खास बात यह है कि कुछ ही वक्त में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम जेवर एयरपोर्ट के नजदीक पहुंचने वाला है. अगर रेल लाइन से जेवर एयरपोर्ट के जुड़ने की बात करें तो ग्रेटर नोएडा मेट्रो लाइन का रास्ता पहले ही साफ हो चुका है. इसके साथ ही देश की महत्वपूर्ण रेल सेवा दिल्ली से वाराणसी के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन को भी जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जा रहा है. खास बात यह है कि इस परियोजना के जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने की बात डीपीआर में भी शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jewar airport, Mumbai, Yamuna Authority, Yamuna ExpresswayFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 14:13 IST